Navi App से लोन कैसे ले,[दिसंबर 2024]

Rate this post

आज के इस लेख में हम आपको Navi App के बारे में बताने वाले हैं कि आप किस तरह Navi App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है या फिर आप पैसों की समस्याओं से जूझ रहे हैं

तो आप Navi App से पर्सनल लोन ले सकते हैं Navi App से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपने पैसों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तथा समस्याओं को दूर कर सकते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

Navi App से आप 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं Navi App आपको पर्सनल लोन के अलावा होम लोन की भी सुविधा प्रदान करती है इस एप्लीकेशन से आप होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

navi App loan kaise le

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Navi App से लोन लेने का प्रोसेस क्या है, नवी ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, Navi App से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं, लिए गए लोन पर क्या ब्याज दर होगी इन सभी की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

यदि आप Navi App से लोन लेना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक पढ़े इस लेख कि सहायता से अपना भी ऐप से आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Navi App क्या है (What is Navi App)

Navi App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है Navi App आपको पर्सनल लोन के अलावा होम लोन की भी सुविधा प्रदान करता है

Navi App की सहायता से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं Navi App के माध्यम से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन सीधे आपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं

Navi App से आप केवल कम से कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं Navi App से लोन लेने का प्रोसेस 100% पेपरलेस होता है Navi App से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड है

Navi App Loan Details in Hindi

App NameNavi
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate9.99% to 45% p.a.
Tenure3 to 72 months
Process100% Digital
Loan Amount₹ 20 lakh
MIni Income₹ 15000
Loan PaymentEMI options

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Navi App Loan Feature & Benefits

  • Navi App आपको ₹2000000 तक का लोन ले सकते हैं
  • Navi App आपको कम से कम समय में लोन प्रदान करता है
  • Navi App से लोन की राशि आप सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं
  • Navi App से लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल है
  • पर्सनल लोन का भुगतान मासिक किस्तों में भर सकते हैं
  • Navi App आपको पर्सनल लोन के अलावा होम लोन तथा हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान करती है
  • Navi App आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करती है
  • Navi App बिना कागजी कार्रवाई के आधार पर लोन की सुविधा देती है
  • Navi App से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी में गारंटी की आवश्यकता नहीं होती

Navi App से लोन कैसे लें

navi App loan apply online

 

Navi App से लोन आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Navi App को डाउनलोड करना होता है और उसके पश्चात पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होता है

Navi App से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड करें

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Navi App पर लॉगिन करें और ओटीपी को दर्ज करें

Step 3. इसके बाद पर्सनल लोन का चुनाव करें

Step 4. आपको अपनी बेसिक डिटेल्स को भरना होता है जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड

Step 5. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो लोन की राशि अप्रूवल हो जाती है

Step 6. लोन की राशि का भुगतान करने के लिए मासिक किस्तों का चुनाव करें

Step 7. इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और साथ एक सेल्फी

Step 8. लोन की राशि प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक डिटेल भरें

Step 9. कुछ समय पश्चात लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Navi Loan Customer Care Number

यदि आप Navi App से लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नवी कस्टमर केयर में बात करके लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं नवी कस्टमर केयर की सुविधा अपने ग्राहकों को 24 घंटो सुविधा प्रदान करती है

Customer Care Number +91-80108-33333

For loan queries help@navi.com

For insurance queries email: insurance.help@navi.com

Call us at 814754455

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Navi Loan App डाउनलोड कैसे करें (Navi Personal Loan App Download)

Navi Personal Loan App Download

 

Navi Loan App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Navi Loan App टाइप करना है आपको यह एप्प दिखाई देगा इसे install कर इसका उपयोग कर Personal Loan और Home Loan के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं

Kreditbee Se Kaise Loan Le

Navi App Loan Document

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इनकम सोर्स
  • बैंक अकाउंट डिटेल

Navi App Loan Eligibility

Navi App Loan Eligibility

  • Navi App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना चाहिए

Navi App से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं

यदि आप Navi App से पर्सनल लोन प्राप्त करते हैं तो इस ऐप से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Navi App से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

Navi App से आप 3 महीने से लेकर 60 महीनों के लिए लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं

Navi App Loan Interest Rate

Navi App से लिए गए लोन की राशि पर हमें 9.99% से लेकर 45% वार्षिक ब्याज देना होता है इसके अलावा आपको लोन की राशि पर 6% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और साथ ही इसमें जीएसटी भी शामिल होती है

PaySense se Loan kaise le

Navi Personal Loan FAQ

Q. Navi App से लोन लेना सुरक्षित है

Ans. Navi Loan App भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड है इसलिए Navi App से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है

Q. क्या Navi App से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Ans. जी हां बिल्कुल Navi App से आप पर्सनल लोन के अलावा होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और साथ ही एप्लीकेशन हमें हेल्थ इंश्योरेंस तथा म्यूच्यूअल फंड की सुविधा भी प्रदान करती है

Q. Navi App क्या है

Ans. Navi App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो हमें लोन के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस तथा म्यूचल फंड की सुविधा प्रदान करता है

Q. Navi App से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस क्या होगी

Ans. Navi App से पर्सनल लोन की राशि पर हमें प्रोसेसिंग फीस देनी होती है यह एप्लीकेशन हमें 2.5% to 6% प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है और इसमें जीएसटी भी शामिल होती है

Q. Navi App से लोन कौन-कौन ले सकता है

Ans. Navi App से लोन भारत का व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा और उसके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए

Q. Navi App से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

Ans. Navi App से लोन लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में बताया कि किस तरह आप Navi App से लो पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं Navi App से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी Navi App से लोन लेने का प्रोसेस क्या है इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है

अगर आप Navi App से लोन लेना चाहते हैं या लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े जिसे अपना भी आपसे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा |

Leave a Comment