आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले जिसकी सहायता से आप दुकानदारों, व्यापारियों या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए इस एप्लीकेशन से ग्रुप में लोन प्राप्त सकते हैं
यह एप्लीकेशन तीन लोगों के ग्रुप मे 2 लाख तक की लोन की राशि प्रदान करता है जिसे आप कोष कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप ऐप के नाम से जानते हैं
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे आप ग्रुप में लोन प्राप्त कर सकते हैं कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से प्राप्त लोन की राशि से आप अपना कोई छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
या फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप लोन के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं की कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप क्या है और कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से आप लोन कैसे ले सकते हैं
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
लोन लेने के लिए क्या पात्रता होगी और कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से आपको कितना लोन मिल सकता है इस लेख में आपको कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है
Kosh Loan App क्या है?
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप ग्रुप लोन प्राप्त कर सकते हैं कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से लोन लेने के लिए कम से कम 3 लोगों का समूह होना चाहिए
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से प्राप्त लोन के राशि का उपयोग छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, खुद का बिजनेस शुरू करने फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है जो 3 लोगों के ग्रुप को 2 लाख या इससे अधिक लोन की राशि की सुविधा प्रदान करती है यह एप्लीकेशन एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है इस ऐप से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है
कोष ऐप को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया है और इसकी मुख्य ब्रांच गुडगांव में स्थित है इस एप्लीकेशन को Aayush Goel और Sahil Bansal के द्वारा प्रस्तुत किया गया है
कोष एप्लीकेशन को Adhikosh Financial Advisory Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 60 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड करा जा चुका है और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग भी मिली है
PhonePe लोन कैसे अप्लाई करें जानिए क्या है प्रोसेस
Kosh Loan App Detail in Hindi
App Name | Kosh – Loan App |
Loan Name | Groups Loan |
Interest Rate | 18%-33% |
Tenure | 10 month |
Process | 100% Digital |
Loan Amount | Rs 20,000 to Rs 2,00,000 |
Processing Fees | 2% (Max ₹2000+GST) |
Prepayment Fees | Zero |
Kosh Loan App se Loan Kaise le
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको 3 लोगों का समूह बनाना होता है क्योंकि यह ऐप ग्रुप में लोन प्रदान करती है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें इसे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं
Step 1. सबसे पहले एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन पर लॉगिन करें
Step 3. लोन लेने के लिए कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप पर कम से कम 3 लोगों का ग्रुप बनाएं
Step 4. लोन की राशि जांच करने के लिए बेसिक डिटेल भरें
Step 5. अब आपको अपने लोन का चुनाव करें और ईएमआई राशि का चुनाव करें
Step 6. अब आपको एक सेल्फी अपलोड करें और आधार से केवाईसी को कंप्लीट करें
Step 7. इसके बाद लोन की राशि प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक डिटेल को भरें
Step 8. कुछ ही घंटों में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
Kosh Loan App Eligibility
- भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
- आवेदक की आयु 20-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आपका सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना अनिवार्य है
- केवाईसी दस्तावेज
- लोन लेने के लिए आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना चाहिए
- मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
Kosh Loan App Required Document
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- सैलरी स्लिप, एंप्लॉयमेंट आईडी
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Kosh Personal Loan Interest Rate
कोष ऐप से प्राप्त लोन की राशि पर 18% से लेकर 33% की दर से ब्याज देना होता है ब्याज की दर आपके सिबिल स्कोर, लोन की राशि, समय अवधि पर निर्भर करती है कि आप लोन कितना ले रहे हैं और कितने समय के लिए ले रहे हैं इस पर भी निर्भर करता है
कोष लोन ऐप से कितना लोन ले सकते हैं
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप्लीकेशन की सहायता से आप 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कम से कम 3 लोगों का समूह होना अनिवार्य है क्योंकि यह एप्लीकेशन ग्रुप लोन प्रदान करती है
NIRA Instant Loan Apply Online
कोष लोन ऐप से कितने समय के लिए ले सकते हैं
कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप एप्लीकेशन से आप 10 महीनों के लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं
Home Credit se Loan kaise milega
Kosh Loan App Features
- इस एप्लीकेशन से आप 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं
- यह एप्लीकेशन आपको बैंक अकाउंट में तत्काल लोन की राशि ट्रांसफर करती है
- बिना कागजी कार्रवाई के लोन प्रदान करती है
- इस एप्लीकेशन इसे आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड लोन ले सकते हैं
- कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से प्राप्त लोन की राशि का भुगतान आप आसान EMI के आधार पर कर सकते हैं
- लोन की राशि का रीपेमेंट आप 10 महीनों के अंदर कभी भी कर सकते हैं
Kosh Loan FAQ
Q. क्या Kosh Loan App सुरक्षित है
Ans. कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप लोन एप्लीकेशन बिल्कुल सुरक्षित है यह भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है
Q. Kosh Loan App Repayment
Ans. कोष माइक्रोफाइनेंस लोन ऐप से लिए गए लोन की राशि का भुगतान आप कोष ऐप के माध्यम से कर सकते हैं कोष एप्लीकेशन में आपको Repay पर क्लिक करके आसानी से लोन की राशि का रीपेमेंट कर सकते हैं
Q. Kosh Loan App Customer Care Number
Ans. Customer Email: public@getkosh.com
Customer Service-Hotline: +91-8826790791
Address: Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd.
456, Sector 45, Gurgaon,
Haryana 122003
Q. कोष ऐप से लोन कैसे ले
Ans. कोष ऐप लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोष ऐप को डाउनलोड करें मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें लोन का चुनाव और EMI का चुनाव करें बैंक डिटेल भरे और सबमिट करें
Final Thoughts
आज हमने आपको कोष ग्रुप लोन एप के बारे में बताया किस तरह आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से 2 लाख रुपए तक का लोन घर बैठे ले सकते हैं से लोन लेने के लिए आपका 3 लोगों का जमा होना अनिवार्य है इस लेख की सहायता से आप कोष ऐप से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं इस लेख में आपको कोष ऐप से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है |