Branch App से लोन कैसे लें? [अगस्त 2024]

Rate this post

ब्रांच पर्सनल लोन एप एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे कुछ ही समय में और कम दस्तावेजों के आधार पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

इस एप्लीकेशन के जरिए आप केवल 750 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप ब्रांच पर्सनल लोन एप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ब्रांच लोन एप के बारे में जानना जरूरी है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

आज के इस लेख में हम आपको ब्रांच पर्सनल लोन एप के बारे में बताने वाले है कि आप किस तरह से ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Branch Loan

ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ब्रांच एप से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होगी कितना लोन मिलेगा, लोन की राशि पर कितना ब्याज देना होगा,

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेने पर कोई अतिरिक्त चार्ज लगेगा या नहीं इन सभी की जानकारी आपको इसी लेख में मिलने वाली है जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े

Table of Contents

Branch Personal Loan App Kya Hai

ब्रांच पर्सनल लोन एप एक Digital Loan Lending Platform है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेना बहुत ही सरल व आसान है

यह एप्लीकेशन आपको कम से कम समय में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है ब्रांच पर्सनल लोन एप कम राशि का लोन प्रदान करने वाली एक एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप 750 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक के लोन की सुविधा प्रदान करता है

ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल है और ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप लोन की राशि सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

ब्रांच पर्सनल लोन एप भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी कंपनी के द्वारा पंजीकृत है इस एप्लीकेशन से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है और ब्रांच पर्सनल लोन एप को 19 मई 2015 को लांच किया गया था

आज के समय में ब्रांच पर्सनल लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और ज्यादातर लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन से लोन की सुविधा भी प्राप्त कर चुके हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 की है

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Branch Loan App Details

App Name Branch Personal Loan
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 24% to 36% p.a.
Tenure62 Days – 6 Months
Process100% Digital 
Loan Amount₹750 to ₹ 50,000
Processing Fees2% Onwords
Late & Rollover FessNo Fees

Kreditbee Se Kaise Loan Le

Branch App Personal Loan Eligibility

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक की मासिक आय 15 हजार या इससे अधिक
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य हैं
  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए

PaySense se Loan kaise le

Required Documents

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Branch App se Personal Loan Kaise le

ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ब्रांच पर्सनल लोन ऐप को डाउनलोड करें

Branch App se Personal Loan Kaise le

Step 2. इसके बाद ब्रांच पर्सनल लोन एप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें

Step 3. इसके बाद Loan Section वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करें

Step 5. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, DOB, E-mail आदि

Step 6. इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की राशि का चुनाव करें

Step 7. अब आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड

Step 8. इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स और IFSC Code को भरे

Step 9. अब आपको कुछ समय का इंतजार करना होता है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

MoneyTap Loan Apply Online

ब्रांच पर्सनल लोन के प्रकार (Branch Personal Loan Types)

ब्रांच पर्सनल लोन एप हमें कई प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है ब्रांच पर्सनल लोन एप भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पंजीकृत और एनबीएफसी है और आप इसके लिए क्रेडिट लाइन ले सकते हैं ब्रांच पर्सनल लोन एप हमें निम्न प्रकार के लोन प्रदान करती है

  • होम नवीकरण लोन (Home Renovation Loans)
  • शिक्षा ऋण (Education Loans)
  • मेडिकल लोन (Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans)
  • विवाह, शादी लोन (Wedding/Marriage Loans)
  • छात्र ऋण (Student Loans)
  • शॉपिंग लोन (Shopping Loans)
  • कार लोन व बाइक लोन (Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
  • यात्रा लोन (Travel Loans)

Navi App se Loan kaise le

Branch Personal Loan App Download Kaise kre

Step 1. सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को Open करें

Step 2. इसके बाद Search Box में जाकर Branch Personal Loan App नाम को टाइप करें

Step 3. अब आपके सामने Branch Personal Loan App नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर Click करें

Step 4. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें

इस तरह आप आसानी से Branch Personal Loan App को डाउनलोड कर सकते हैं

Insta Money loan Kaise le

ब्रांच पर्सनल लोन एप से कितना लोन ले सकते हैं

ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप 750 रुपए से लेकर 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं यह एप्लीकेशन कम राशि के लोन की सुविधा प्रदान करती है ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप कम से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं

Home Credit se Loan kaise milega

Branch Personal Loan Interest Rate

Branch Personal Loan Interest Rate

ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप 50 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इस लोन के राशि पर आपको 24%-36% वार्षिक ब्याज देना होता है

अगर हम ब्रांच पर्सनल लोन एप से गए लोन की राशि पर मासिक ब्याज दर की बात करें तो इस पर हमें 2%-3% मासिक दर से ब्याज देना होता है ब्रांच पर्सनल लोन की राशि पर ब्याज दर ग्राहक के जोखिम प्रोफाइल के आधार पर भी निर्भर करती है

Buddy App se Loan kaise le

ब्रांच पर्सनल लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं

ब्रांच पर्सनल लोन की राशि आप ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं यह लोन की राशि आप 62 दिनों से लेकर 6 महीनों तक की समय अवधि के लिए ले सकते हैं इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है

Branch Loan App Customer Care Number

ब्रांच पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी के लिए आप ब्रांच एप कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं

Email- support@branch.com

Mobile No. +91 9324925330

NIRA Instant Loan Apply Online

Branch Personal Loan FAQ

Q. ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन कैसे ले सकते हैं

Ans. ब्रांच अपने आप से लोन लेने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और ऑनलाइन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करना होता है और अपनी कुछ आवश्यक विवरण को भरकर लोन प्राप्त कर सकते हैं

Q. ब्रांच पर्सनल लोन एप सुरक्षित है या नहीं

Ans. ब्रांच पर्सनल लोन एप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है

Q. ब्रांच पर्सनल लोन एप से कौन-कौन लोन ले सकता है

Ans. ब्रांच पर्सनल लोन एप से भारत का हर नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है और आपके पास किसी तरह का इनकम सोर्स होना चाहिए तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q. ब्रांच पर्सनल लोन एप जानकारी सुरक्षा और सुरक्षित लोन

Ans. ब्रांच एप आपके द्वारा दी गई जानकारी को या द्वारा साझा की गई जानकारी को किसी तीसरे के साथ शेयर नहीं करता और आपके डाटा को इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है ब्रांच एप डाटा प्राइवेसी और गोपनीय जानकारियों को यह है बहुत गंभीरता से सुरक्षित रखता है

Q. क्या मैं आधार कार्ड से ब्रांच ऐप से लोन ले सकता हूं

Ans. ब्रांच पर्सनल लोन एप से लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड के अलावा अन्य और भी दस्तावेज होने अनिवार्य है जैसे पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि अन्य दस्तावेज.

Q. ब्रांच पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस क्या होगी

Ans. ब्रांच एप से लिए गए लोन की राशि पर आपको 2% की दर से प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है

Q. ब्रांच पर्सनल लोन जमा न करने पर

Ans. यदि आप ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेते हैं और आप उसकी रीपेमेंट नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति मे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार से ऑनलाइन ऐप से या बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे

Branch Personal Loan App Review

आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें हमने आपको ब्रांच पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है इस लेख के माध्यम से आप आसानी से ब्रांच पर्सनल लोन एप्स से आसानी लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं अगर आप ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा

Leave a Comment