Money View से लोन कैसे ले, [सितम्बर 2024]

5/5 - (1 vote)

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को अचानक से पैसों की सख्त जरूरत आन पड़ती है या फिर उसे अपने छोटे बड़े कामों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है

आपकी पैसों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन का लाभ उठा सकते हैं

उस लोन एप्लीकेशन का नाम मनी लोन एप है मनी व्यू लोन एप से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इंस्टेंट लोन पा सकते हैं मनी व्यू लोन एप से आप कम दस्तावेजों के आधार पर लोन पा सकते हैं

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप कम से कम समय में इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किस दस्तावेजों की आवश्यकता होगी कितना ब्याज लगेगा, कितने समय के लिए ले सकते हैं मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस होगा इन सभी की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जाने वाली है तो इस लेख को अंत पढ़ें

Money View Loan Kya Hai

मनी व्यू लोन आप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे लोन की सुविधा पा सकते हैं मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

इस एप्लीकेशन से आप भारत के किसी भी शहर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से आप लाखों रुपए तक का लोन पा सकते हैं

Money View Se Loan

मनी व्यू एप को मार्च 2014 को लॉन्च किया गया था और इस एप्लीकेशन के मालिक का नाम पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल है मनी व्यू एप आरबीआई के द्वारा अधिकृत है

मनी व्यू ऐप की विनियमित एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थाओं के दवारा अप्रूव है और यह कंपनी डिजिटल लैंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक भी सदस्य हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

मनी व्यू एप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.6 की है मनी व्यू एप के भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है और यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है

मनी व्यू को क्या बेहतर बनाता है?

  1. खुद का क्रेडिट मॉडल: अपने क्रेडिट स्कोर की परवाह किए बिना बेहतर ऑफ़र प्राप्त करें
  2. आसान EMI: लोन का भुगतान अपनी सुविधानुसार 3-60 महीनों में चुकाएं
  3. परेशानी मुक्त: 100% बिना कागजी कार्रवाई के आवेदन कर कर सकते हैं
  4. 100% पारदर्शी: कोई छुपा शुल्क नहीं, कोई सरप्राइज़ नहीं

Money View Loan App Details

App Name Money View
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 16% to 39% p.a.
Tenure3 Months – 5 years
Process100% Digital 
Loan Amount₹10000 to ₹500000
Processing Fees2% – 8%

Money View Se Loan Kaise Le

मनी व्यू एप से आप भारत के किसी भी शहर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिस की सहायता से आप आसानी से मनी व्यू एप से लोन ले सकते हैं

Money View Loan App Details

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मनी व्यू ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ऐप पर sign up करें

Step 3. इसके बाद अपनी आवश्यक जानकारी भरें जैसे नाम, पता, DOB आदि

Step 4. इसके बाद लोन की राशि का चुनाव करें और रीपेमेंट के लिए EMI का चुनाव करें

Step 5. अब अपने KYC डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और मासिक वेतन सत्यापित करें

Step 6. कुछ ही घंटों में पैसे सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं

Money View Loan Partner

  1. IIFL Finance Ltd
  2. DMI Finance Private Ltd
  3. Whizdm Finance Pvt Ltd
  4. Aditya Birla Finance Ltd
  5. Fullerton India Credit Company Ltd
  6. Clix Capital Services Pvt Ltd
  7. Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd
  8. Northern Arc Capital Limited
  9. IDFC First Bank Ltd
  10. Western Capital Advisors Pvt Ltd
  11. INCRED Financial Services Ltd

Money View Loan Eligibility

  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का Salaried & Self-Employed होना अनिवार्य है
  • मासिक आय आपके बैंक खाते में प्राप्त होनी चाहिए
  • न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या इससे अधिक होना चाहिए
  • आपके पास एक्सपीरियंस स्कोर 650 होना चाहिए

Money View Loan Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सैलेरी क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीनों का स्टेटमेंट

मनी व्यू से कितनी राशि का लोन ले सकते हैं

मनी व्यू से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन पा सकते हैं मनी व्यू एप से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

मनी विषय कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

मनी व्यू एप से आप आसानी से लोन पा सकते हैं मनी व्यू एप इंस्टेंट लोन प्रदान करती है और इस लोन की राशि का भुगतान आप 3 महीनों से लेकर 5 साल की समय अवधि के अंदर कर सकते हैं

Money View Loan Interest Rate

Money View Loan Interest Rate

मनी व्यू एप से प्राप्त लोन के राशि पर 16% से लेकर 39% वार्षिक दर से ब्याज देना होता है

Money View Safety & Security

मनी व्यू की सुरक्षा प्रणालियों को देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुरूप बनाया गया है मनीव्यू आपके द्वारा दी गई जानकारी को किसी तीसरे के साथ साझा नहीं करता और आपका सारा डेटा सुरक्षित रखता है क्योंकि मनी व्यू डेटा प्रबंधन के लिए 256-बिट एन्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं

Money View Loan App Download

Step 1. सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को Open करें

Step 2. इसके बाद Search Box में जाकर Money View Loan App नाम को टाइप करें

Step 3. अब आपके सामने Money View Loan App नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर Click करें

Step 4. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें

इस तरह आप आसानी से Money View Loan App को डाउनलोड कर सकते हैं

Money View Customer Care Number

मनी व्यू लोन से संबंधित जानकारी आप कस्टमर केयर में बात करके पा सकते हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है

  • Customer Email: Money View. help@pcfinancial.in
  • Customer Service Hot line: 08045692002
  • Loan Queries: loans@moneyview.in
  • Loan Payment Queries: payments@moneyview.in

Money View Loan FAQ

Q. मनी व्यू लोन प्रोसेसिंग फीस कितना देना होता है

Ans. मनी व्यू लोन पर प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 8% की दर से लगाया जाता है

Q. मनी व्यू लोन की सुविधा कहां-कहां दी जा रही है

Ans. मनी व्यू लोन की सुविधा पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर दी जा रही है और यह एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है

Q. मनी व्यू से लोन कौन कौन ले सकता है

Ans. मनी व्यू एप से लोन भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी आयु 21-57 वॉइस के बीच है और वह Salaried & Self-Employed है और उसका सिविल स्कोर 600 या इससे अधिक है तो वह मनी व्यू से लोन ले सकता है

Q. मनी व्यू से कितने समय में लोन लिया जा सकता है

Ans. मनी व्यू से आप लोन की राशि 24 घंटों के अंदर पा सकते हैं और यह लोन की राशि आप अपने सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

Money View Loan Review

आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें हमने आपको मनी व्यू एप से जुड़ी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है अगर आप मनी व्यू एप से लोन लेना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक पढ़े इस लेख की सहायता से आप आसानी से मनी व्यू एप से लोन पा सकते हैं

Leave a Comment