True Balance Loan प्रोसेस क्या है,[दिसंबर 2024]

Rate this post

ट्रू बैलेंस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन लोन पा सकते हैं ट्रू बैलेंस लोन एप आपको कम समय में लोन की सुविधा प्रदान करता है

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

अगर आपको तत्काल पैसों की जरूरत है तो आप ट्रू बैलेंस लोन एप्स से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन को Forward करके पैसे भी कमा सकते हैं

क्या आपको भी पैसों की सख्त जरूरत है तो आप ट्रू बैलेंस लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैंआज के इस लेख में हम आपको ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

ट्रू बैलेंस लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस होगा, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ब्याज कितना लगेगा, कितने की राशि का लोन पा सकते हैं इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े हैं

ट्रू बैलेंस लोन एप क्या है (True Balance Loan App)

ट्रू बैलेंस एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान करता है आज के समय में किसी भी व्यक्ति को पैसों की जरूरत कभी ना कभी आन पड़ती है अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप ट्रू बैलेंस लोन एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं

True Balance Loan App

ट्रू बैलेंस ऐप से आप 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, टिकट बुक करने जैसे कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं यह एप्लीकेशन बिल्कुल paytm की तरह ही काम करता है

ट्रू बैलेंस लोन एप को 17 अक्टूबर 2014 को लांच किया गया था और यह एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन सिक्योर लोन की सुविधा प्रदान करती है ट्रू बैलेंस लोन एप RBI और NBFC के द्वारा अप्रूव है और यह एप्लीकेशन RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर True Credits Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है

ट्रू बैलेंस लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 की है बैलेंस लोन एप्लीकेशन के पूरे देश में 75 मिलियन से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर हैं

True Balance Loan Details

App Name TrueBalance Loan App
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 5% per month
Tenure62 Days – 116 Days
Process100% Digital 
Loan Amount₹5000 to ₹ 50,000
Processing Fees3%+GST(18%)

True Balance Loan Eligibility

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आप का मासिक वेतन 15 हजार या इससे अधिक होना चाहिए

True Balance Loan Required Document

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

True Balance Se Loan Kaise Le

ट्रू बैलेंस लोन एप्लीकेशन से लोन ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लिया जा सकता है ट्रू बैलेंस से लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

True Balance Se Loan Kaise Le

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ट्रू बैलेंस ऐप पर लॉगिन करें

Step 3. इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, DOB आदि

Step 4. उसके बाद Cash Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 5. इसके बाद अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और लोन के लिए अप्लाई करें

Step 6. इसके बाद अपनी बैंक अकाउंट डिटेल को भरें

Step 7. लोन पर मंजूरी मिलने पर लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है

इनको भी पढ़े

Money View Se Loan Kaise Le

Phone Pe Se Loan Kaise Le

Paytm App से लोन कैसे ले

Instant Loan Google Pay

True Balance लोन के फायदे

  • ₹5,000 से ₹50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • 100% बिना कागजी कार्रवाई के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • पर्सनल लोन/पैसा तक 24×7 पहुंच
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क, लंबी समय अवधि और आकर्षक ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं
  • किसानों का लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त करें
  • विभिन्न तरीकों से भुगतान की सुविधा
  • समय पर पुनर्भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में पहुंच प्राप्त होती है
  • बाद में पुनर्भुगतान विकल्प आपको देय तारीख पर पर्सनल लोन के हिस्से का भुगतान करने और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा देता है

ट्रू बैलेंस से कितनी राशि का लोन ले सकते हैं

ट्रू बैलेंस एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप 5 हजार लेकर 50 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन पा सकते हैं ट्रू बैलेंस से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपने पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं

True Balance Loan Interest Rate

True Balance Loan Interest Rate

ट्रू बैलेंस लोन एप से आप 5% प्रति महीने की ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं ट्रू बैलेंस से लिए गए लोन पर ब्याज दर आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है और साथ ही लोन की समय अवधि पर भी निर्भर करता है

ट्रू बैलेंस से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

ट्रू बैलेंस से आप लोन की राशि 62 दिनों से लेकर 116 दिनों की समय अवधि के लिए पा सकते हैं इसी समय अवधि के अंदर आपको ट्रू बैलेंस से लिए गए लोन की राशि का भुगतान करना होता है ट्रू बैलेंस से प्राप्त लोन की राशि का भुगतान आप मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं

True Balance Loan FAQ

Q. ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने के लिए क्या आवश्यक है

Ans. ट्रू बैलेंस लोन भारत का हर नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से लेकर 47 वर्ष के बीच है ट्रू बैलेंस ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकता है

Q. ट्रू बैलेंस लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है

Ans. यदि आपको ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ट्रू बैलेंस लोन कस्टमर केयर में संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं
Customer Support: (0120) -4001028
Email : cs@balancehero.com
For grievance : terms@balancehero.com

Q. ट्रू बैलेंस लोन की राशि जमा न करने पर क्या होगा

Ans. राशि का भुगतान न करने परआपके सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससेआपकी क्रेडिट प्रोफाइल खराब हो जाती है और भविष्य में ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

Q. ट्रू बैलेंस से प्राप्त पर्सनल लोन का इस्तेमाल

Ans. ट्रू बैलेंस से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप बीमा,ई -कॉमर्स, टिकट बुकिंग,प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज भुगतान , डीटीएच, पाइप गैस, बिजली, पानी, एलपीजी सिलेंडर बिल भुगतान आदि के लिए कर सकते हैं

True Balance Loan App Review

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ट्रू बैलेंस लोन कैसे ले के बारे में सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है इस लेख के माध्यम से आप आसानी से ट्रू बैलेंस लोन ऐप से आसानी से लोन पा सकते हैं

ट्रू बैलेंस से प्राप्त लोन की राशि से आप अपनी पैसों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं हमारे द्वारा दिए गए ट्रूबैलेंस लोन एप की जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Leave a Comment