होम रेनोवेशन लोन क्या है, [सितम्बर 2024] Home Improvement Loan Kaise le

Rate this post

आमतौर पर लोग अपना नया घर या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते थे आज के समय में बैंक अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है

जैसे आपको अपने घर की मरम्मत, घर पर पेंट या फिर घर में कुछ और बदलाव करवाना हो तो इसके लिए बैंक आपको होम नवीकरण लोन की सुविधा प्रदान करता है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

यह लोन आप किसी भी बैंक या लोन संस्था से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं क्या आपको पता है होम नवीकरण लोन क्या है और यह लोन किस लिए लिया जाता है साथ ही लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

और होम नवीकरण लोन कैसे लें आइए जानते हैं इसके लोन को लेने के लिए और क्या-क्या करना होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

होम रेनोवेशन लोन क्या है? (What is Home Renovation Loan)

होम नवीकरण लोन आप घर की मरम्मत, घर पर पेंट या फिर उसमें कुछ अतिरिक्त बदलाव करवाने के लिए लिया गया होम नवीकरण लोन कहलाता है होम नवीकरण लोन आप किसी भी बैंक या लोन संस्था से आसान शर्तों पर प्राप्त कर सकते हैं

Home Improvement Loan Kaise le

इस लोन को आप होम इंप्रूवमेंट लोन के नाम से भी जानते हैं ऐसा लोन जो घर की सजावट, मरम्मत या उसके रखरखाव के लिए लिया जाता है होम इंप्रूवमेंट लोन कहलाता है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

होम नवीकरण लोन लेने के लिए आपको घर की मरम्मत, घर पर पेंट करवाने या फिर अतिरिक्त बदलाव करवाने में होने वाले खर्चों कि ऋण प्रोजेक्ट कंपनी को देना होता है ऋण प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही आपको होम नवीकरण लोन प्रदान किया जाता है

होम नवीकरण लोन की राशि से आप अपने घर को अधिक सुंदर बना सकते हैं या फिर उसमें अतिरिक्त बदलाव करके सुंदर व बेहतर घर बना सकते हैं

Cheapest Home Loan Detail in Hindi

होम रेनोवेशन लोन कैसे लें?

होम नवीकरण लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या होम फाइनेंस कंपनी में जाकर होम नवीकरण लोन के लिए आवेदन करना होता है आवेदन करने के पश्चात आपको बैंक द्वारा रखे गए मापदंडों को पूरा करना होता है

जिससे वह आपके लोन की राशि पर मंजूरी देते हैं जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं होम नवीकरण लोन की जानकारी के लिए आप बैंक के अधिकारी या फिर होम फाइनेंस कंपनी के अधिकारी इस लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

जिससे आपको होम नवीकरण लोन लेने के लिए कोई परेशानी ना हो और आप आसानी से इस लोन का लाभ उठा सके और अपने घर को एक सुंदर घर बना सकते हैं

प्रॉपर्टी पर कितना लोन मिल सकता है और कहां से लें

How To Apply Home Renovation Loan

यह लोन आप ऑनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं और आप होम नवीकरण के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

How To Apply Home Renovation Loan

लोन लेने के लिए आपको फाइनेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है जैसे पैसा बाजार, बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल, एसबीआई बैंक ऐसी बहुत संस्थाएं है जो आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान करती है

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है
  2. फिर उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होता है उसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर तथा अपना पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना
  3. इसके बाद आपको अपने लोन का चुनाव करना होता है जैसे हम होम नवीकरण लोन लेना चाहते हैं
  4. इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े और उनका चुनाव करें
  5. इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न तथा बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा
  6. अब आपको अपनी Basic Information को भरना होगा
  7. इसके बाद आपको एंप्लॉयमेंट डिटेल्स भरना होगा
  8. इसके बाद आपको अपनी Contact Information डालनी होती है जैसे मकान नंबर, लैंड मार्क आदि एड्रेस प्रूफ
  9. इसके आपको term and condition को एक्सेप्ट करना होता है
  10. अब आपको अपने लोन का चुनाव करना होता है
  11. इसके बाद लोन की राशि का चुनाव करें और आपको कितने समय के लिए लोन चाहिए
  12. इसके बाद आपको लोन की राशि का भुगतान EMI के आधार पर करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे
  13. इसके बाद आपको लोन किस परपस के लिए चाहिए उसका चयन करें
  14. इसके बाद लोन अप्रूवल का मैसेज आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाता है
  15. लोन पर अप्रूवल मिलने के पश्चात लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Navi Home Loan kaise le

Home Renovation Loan Eligibility

  • होम नवीकरण लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 70 साल के बीच होनी चाहिए जिससे आपको होम नवीकरण का लोन का लाभ उठा सकते हैं
  • होम नवीकरण लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 720 से अधिक होना चाहिए
  • आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना चाहिए और आपकी सैलरी 25000 होनी चाहिए
  • होम नवीकरण लोन लेने के लिए आपके पास संपत्ति के दस्तावेज होने चाहिए

Home Renovation Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

Home Renovation Loan required document

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • पता प्रमाण पत्र राशन, कार्ड टेलीफोन बिल, बिजली का बिल,आधार कार्ड
  • आपके पास पिछले 6 महीने अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए और फार्म 16
  • होम नवीकरण लोन लेने के लिए संपत्ति के दस्तावेज

Home Improvement Loan Interest Rates

होम नवीकरण लोन पर ब्याज की दर बैंक पर निर्भर करती है क्योंकि सभी बैंक अलग-अलग नियम और शर्तों के आधार पर लोन प्रदान करते हैं जिसे लोन की राशि पर भी ब्याज की दर अलग-अलग होती है अब हम आपको कुछ बैंकों के नाम और उनके द्वारा लगाई जाने वाली ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं

NameInterest Rate
HDFC Bank7.00% – 8.10%
SBI6.65%-7.65%
Bank Of Baroda6.90%-8.35%
TATA Capital8.50% start
PNB Housing Finance6.75%-9.75%

Home Improvement Loan FAQ

Q. होम नवीकरण के लिए हमें कितना लोन मिल सकता है

Ans. होम नवीकरण के लिए आप बैंक से न्यूनतम राशि 1000 से लेकर 75 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको 75 लाख रुपए से भी अधिक मात्रा में चाहिए तो बैंक आपको 75 लाख की राशि पर भी अप्रूवल कर सकता है

Q. यह लोन में कितने समय के लिए मिलता है

Ans. यह लोन आपको 30 वर्ष के लिए जाता है होम नवीकरण लोन की राशि को आप 30 वर्षों में मासिक किस्तों के आधार पर भुगतान कर सकते हैं

Q. होम नवीकरण लोन क्या है

Ans. होम नवीकरण लोन एक ऐसा ऋण है जिसमें आप अपने घर का रखरखाव, घर की मरम्मत या फिर घर को पेंट कराने के लिए गया उधार पैसा होम नवीकरण लोन कहलाता है

Q. होम नवीकरण लोन पर ब्याज कि दर

Ans. सभी बैंक आपको अलग-अलग ब्याज दरों पर लोन देते हैं इस लोन पर ब्याज की दर आप ऊपर दिए गए टेबल से विस्तार पूर्वक जान सकते हैं

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप किस तरह से होम नवीकरण लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह लोन लेने के लिए आपको किन-किन मापदंडों को पूरा करना होता है और किस तरह आप ऑनलाइन के माध्यम से इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं इन सभी की जानकारी इस लेख में दी गई है तो इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है जिसकी सहायता से आप होम नवीकरण लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

धन्यवाद|

Leave a Comment