क्या आप भी एक जिओ सिम यूजर हैं तो आइए जाने हमारी इस पोस्ट में कैसे ले सकते हैं 2GB डाटा लोन, इसके अलावा आप 5GB तक का इमरजेंसी डाटा लोन भी ले सकते हैं
अगर आप अपने मोबाइल फोन में जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं और आपका कभी कबार दिन में डाटा खत्म हो जाता है तो आप My Jio App की सहायता से 2GB, या फिर 5GB तक का इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं
आज के इस लेख में हमने आपको जिओ डाटा लोन लेने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है अगर आपके उपयोग किए जा रहे जिओ नंबर पर दैनिक डाटा खत्म हो जाता है
तो आपकी इंटरनेट की स्पीड को कम कर दिया जाता है और आप इंटरनेट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं तो ऐसे में जिओ सिम के यूजर के लिए जिओ कंपनी ने इमरजेंसी डाटा लोन के नाम के एक सर्विस को चलाया गया है
इमरजेंसी डाटा लोन से आप अपने जिओ नंबर पर लोन ले सकते हैं तो आइए पहले यह जानते हैं कि जिओ इमरजेंसी डाटा लोन क्या है
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन क्या है (Jio Emergency Data Loan)
Jio डेटा लोन सुविधा के तहत आप अपने प्रीपेड जिओ नंबर पर Jio से 2GB डेटा मिलेगा और अपने प्रीपेड जिओ नंबर पर डाटा खत्म हो जाने पर जिओ यूजर किसी भी समय 2GB तक का इमरजेंसी डाटा लोन उधार ले सकता है
और इसका पैक मूल्य 25 रुपये है आप इस राशि का भुगतान बाद में अपने My Jio खाते से Jio को कर सकते हैं सभी प्रीपेड जिओ यूजर इमरजेंसी Jio डेटा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
5 मिनट में लोन कैसे लें: How To Get Loan In 5 Minutes
जिओ डाटा लोन कैसे लें (Jio Emergency Data Loan Online)
जिओ डाटा लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से जिओ डाटा लोन पा सकते हैं
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को डाउनलोड करें
Step 2. Jio डेटा लोन My Jio App पर जाकर, अपने Jio नंबर की सहायता से sign up करके
Step 3. My Jio App मेनू पर जाकर, मोबाइल सेवाओं के तहत इमरजेंसी जिओ डाटा लोन का चुनाव करके और आगे बढ़ने के लिए proceed पर क्लिक करके लिया जा सकता है
Step 4. इसके बाद आप ‘ इमरजेंसी डेटा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Jio Emergency Data Loan को एक्टिवेट कर सकते हैं
इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान कैसे करें
इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान आप My Jio App की सहायता से कर सकते हैं इसमें सबसे पहले आपको Emergency Data Voucher के ऑप्शन पर क्लिक करें और Proceed क्लिक करें और
इमरजेंसी डाटा वाउचर के लिए Pay का चुनाव करें यहां आपको जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के लेनदेन, लोन Due दिखाई देगा यहां से आप लिए गए इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान कर सकते हैं
आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है: जाने आसान तरीका
Jio Data Loan Number
आज के समय में बहुत से लोग Jio sim user है और जियो कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छे-अच्छे ऑफर्स प्रदान करती है जिनसे आप अपने जिओ नंबर पर 84 दिनों, 90 दिनों या फिर 1 साल के लिए रिचार्ज करवा लेते हैं
तो कभी कबार आपका डाटा दिन में ही खत्म हो जाता है तो आप My Jio App के जरिए एमरजैंसी डाटा लोन ले सकते हैं क्या आपको पता है जिओ कंपनी ग्राहकों को जिओ डाटा लोन नंबर की सहायता से भी इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा प्रदान करती है
जिओ डाटा लोन नंबर 1299 की सहायता से आप आसानी से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको केवल 1299 जिओ डाटा लोन नंबर पर कॉल करके आसानी से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं
कम सैलरी पर पर्सनल लोन कैसे लें
My Jio App Free Download
Step 1. सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को Open करें
Step 2. इसके बाद Search Box में जाकर my jio app नाम को टाइप करें
Step 3. अब आपके सामने my jio app नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर Click करें
Step 4. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें
इस तरह आप आसानी से my jio app को डाउनलोड कर सकते हैं
जिओ डाटा लोन से संबंधित कुछ खास बातें
- आप दिन का 1GB डाटा लोन ले सकते हैं
- जिओ डाटा लोन से आप पांच बार लोन ले सकते हैं
- जिओ डाटा लोन का 1GB का प्राइस ₹15 होता है
- जिओ डाटा लोन लेने पर आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता
- My Jio App की सहायता से आप एमरजैंसी डाटा लोन को एक्टिव कर सकते हैं
- यह सुविधा केवल प्रीपेड जिओ सिम यूजर्स के लिए होती है
- इमरजेंसी डाटा लोन का इस्तेमाल आप आपके दैनिक डाटा खत्म होने के पश्चात ही कर सकते हैं
- जिओ डाटा लोन से लिए गए इमरजेंसी डाटा लोन का आप बाद में कभी भी पेमेंट कर सकते हैं
- अगर आप मुझे डाटा लोन का पेमेंट नहीं करते हैं तब आपको 5 बार से अधिक डाटा लोन नहीं मिलेगा
- Jio Data Loan Number सहायता से भी आप डाटा लोन ले सकते हैं
Jio Emergency Data Loan FAQ
Q. Jio Data Loan Number 2022
Ans. जिओ कंपनी ग्राहकों को जिओ डाटा लोन नंबर की सहायता से भी इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा प्रदान करती है इसमें आपको केवल 1299 जिओ डाटा लोन नंबर पर कॉल करके आसानी से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं
Q. Jio Emergency Data Loan Code
Ans. हाल ही में जिओ कंपनी ने इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा को बंद कर दिया है इमरजेंसी में आप Jio Data Recharge रिचार्ज करवा सकते हैं यहां पर हमने जिओ के द्वारा दिए जाने वाले Addon Data Plan के बारे में बताया है
Conclusion (सारांश)
इस आर्टिकल के माध्यम से आप दैनिक डाटा खत्म हो जाने पर इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है अगर आपका मौजूदा प्लान में दैनिक डाटा खत्म हो जाता है तो आप My Jio App या फिर जिओ डाटा लोन नंबर की सहायता से इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं
एमरजैंसी डाटा लोन में आप 1GB, 2GB, 5GB, 20GB तक का डाटा लोन ले सकते हैं लिए गए डाटा लोन का भुगतान आप कुछ दिनों के पश्चात कर सकते हैं अगर आपको इमरजेंसी जिओ डाटा लोन की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें