Mpokket App से लोन कैसे ले,[नवंबर 2024]

Rate this post

एम पॉकेट एक स्टूडेंट तथा वेतनभोगी लोन एप है अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको अपने दैनिक खर्चो को पूरा करने के लिए आप एक इंस्टेंट लोन एप की तलाश कर रहे हैं तो एम पॉकेट लोन एप से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं

एम पॉकेट से प्राप्त लोन की राशि से आप स्कूल फीस, दैनिक खर्चा, कुछ खरीदना के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं एम पॉकेट लोन एप से भारत का कोई भी वेतन पाने वाला व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है एम पॉकेट लोन एप से वेतन भोगी कर्मचारी तत्काल लोन पा सकता है

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

एम पॉकेट लोन एप से लोन लेने के लिए बस इस ऑनलाइन लोन आप को खोलो और जब भी आपके पास Pokket Money की कमी हो या आप किसी इमरजेंस स्थिति में फंसे हो या फिर आपको अपनी यात्रा योजनाओं को निपटाने के लिए तत्काल लोन की आवश्यकता हो तो आप एम पॉकेट से तत्काल इंस्टेंट लोन पा सकते हैं

एम पॉकेट लोन एप्लीकेशन आपको अन्य लोन एप्लीकेशन के मुकाबले लोन की राशि पर जल्दी अप्रूवल प्रदान करती है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एम पॉकेट लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें, एम पॉकेट लोन एप क्या है और एम पॉकेट से लोन लेने का प्रोसेस क्या है इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

Mpokket App Kya Hai

एम पॉकेट लोन एप एक स्टूडेंट लोन वेतन भोगी लोन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी छात्र तथा वेतन भोगी कर्मचारी तत्काल लोन पा सकता है एम पॉकेट लोन एप से आप कुछ ही मिनटों में 500 से लेकर 30 हजार रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Mpokket App Kya Hai

एम पॉकेट लोन एप से भारत का कोई भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है एम पॉकेट से लोन न्यूनतम दस्तावेजों और कम से कम समय में तत्काल लोन फिर छात्र लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं एम पॉकेट लोन एप आपको आसान EMI भुगतान पर लोन की राशि प्रदान करता है

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

एम पॉकेट लोन एप RBI तथा NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है और mPokket Financial Services Private Limited के द्वारा लोन दिया जाता है एम पॉकेट लोन एप हम कानूनी रूप से अनुपालन और अच्छी तरह से विनियमित हैं और इस लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

एम पॉकेट लोन एप को 7 दिसंबर 2016 को एम पॉकेट एनबीएफसी कंपनी द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था और एम पॉकेट लोन एप एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है और यह लोन एप्लीकेशन 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों का भरोसा है

Mpokket App Loan Details

App Name mPokket
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 0% – 4% p. m.
Tenure61 to 120 days
Process100% Digital 
Loan Amount500 to 30000
Processing FeesRs 50 to Rs 200 + 18% GST

Mpokket Loan Eligibility/Mpokket Loan के लिए योग्यता

  • आप एक स्टूडेंट या वेतन भोगी होने अनिवार्य है
  • कॉलेज स्टूडेंट का कॉलेज में नाम लिखा होना चाहिए
  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए
  • मासिक आय 9000 या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास सैलरी सिर्फ होनी चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए

Mpokket Loan के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 3 महीनों का
  • College ID card for Students
  • Salary Slip/Joining Letter for Salaried Professionals

Mpokket Loan एप की विशेषताएं (Mpokket Loan Features)

  • एम पॉकेट लोन एप से ₹30000 तक का तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • लोन की राशि को सीधा अपने बैंक खाते या पेटीएम खाते में नकद हस्तांतरण करें
  • पॉकेट लोन एप से आप 2 मिनट में नकद में लोन पा सकते हैं
  • एम पॉकेट लोन एप आपको लचीले पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करता है
  • Processing & Loan Management fees 50 से 200 रुपये + 18% GST के बीच लोन राशि के आधार पर 142% की अधिकतम APR के साथ है
  • लोन की राशि का 4 महीनों में पुनर्भुगतान करें

Mpokket Loan के लिए आवेदन कैसे करें (Mpokket Loan Apply Online)

एम पॉकेट लोन एप से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एम पॉकेट लोन ऐप को डाउनलोड करें

mPokket Instant

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एप पर लॉगिन करें और OTP से वेरीफाई करें

mPokket

Step 3. अब अपने गूगल या फेसबुक खाते से sign up करें

mPokket-Instant

Step 4. इसके बाद पर्सनल डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, e-mail इत्यादि

mPokket Loan

Step 5. इसके बाद लोन की राशि का चुनाव करें

mPokke

Step 6. इसके बाद आवश्यक विवरण को भरें जैसे KYC Verification, Basic Info, Employment Info इत्यादि

Instant Loan

Step 7. इसके बाद बैंक डिटेल को भरें जैसे Bank Account, IFSC Code

Loan Apply

Step 8. इसके बाद आपको लोन के लिए Selfie Video को अपलोड करें

Loan now

Step 9. इसके बाद कुछ समय का इंतजार करें लोन की राशि पर अपूर्व मिलने के पश्चात सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है

Mpokket Loan Interest Rate

एम पॉकेट लोन एप आपको 0% से लेकर 4% प्रति महीने की ब्याज दर से लोन प्रदान करता है इस लोन एप्लीकेशन से आप कम राशि का पर्सनल लोन पा सकते हैं एम पॉकेट लोन एप आपको लचीले पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करता है

एम पॉकेट से कितनी राशि का लोन हो सकते हैं

एम पॉकेट 1 तत्काल लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन आपको कम से कम समय में लोन प्रदान करती है इस लोन एप्लीकेशन से आप 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं

एम पॉकेट कितने समय के लिए लोन प्रदान करता है

एम पॉकेट लोन एप आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है यह लोन आपको 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए दिया जाता है एम पॉकेट लोन एप आपको कम समय अवधि के लिए लोन प्रदान करता है इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है

mPokket Customer Care Number

एम पॉकेट एप अपने ग्राहकों को 24/7 घंटो कस्टमर केयर से बात करने की सुविधा प्रदान करता है यहां आप लोन से संबंधित किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं इसके अलावा आप ईमेल के माध्यम से भी एम पॉकेट कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है

Customer Support: (mPokket helpline): 033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)

Email: support@mpokket.com.

contact us for any queries at: www.mpokket .in

Conclusion

यहां पर मैंने आपको एम पॉकेट एप से लोन कैसे लें के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर एक वेतन भोगी कर्मचारी और आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं और अपनी पैसों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर जरूर करें

Leave a Comment