List Of Chinese Loan Apps Banned In India, [दिसंबर 2024]

5/5 - (1 vote)

आज के डिजिटल समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते हैं क्योंकि ऑनलाइन के माध्यम से लिया गया पर्सनल लोन आपको बिना कागजी कार्रवाई व कम दस्तावेजों के आधार पर दिया जाता है

अगर आपको अचानक पैसों की सख्त जरूरत होती है और आपको शीघ्र लोन चाहिए होता है तो इसका फायदा फ्रॉड व धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति या लोन एप्लीकेशन वाले उठाते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

आज के समय में हमारे देश में की फेक लोन एप की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है आजकल लोन लेने के नाम से फेक लोन ऐप के द्वारा लोगों को ठगा व लूटा जा रहा है

भारत में जिस तरह से लोन देने वाले बैंक तथा फाइनेंस कंपनियां आपको लोन के कई सारे ऑफर देती है उसी तरह फेक लोन एप्स लोगों को शीघ्र लोन की सुविधा प्रदान करके उनका गलत फायदा उठाते हैं और उन से अधिक पैसा वसूल करते हैं

Chinese Loan Apps List

बहुत से भारतीय प्ले स्टोर पर उपलब्ध चीनी लोन एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली उनकी राशि का शिकार हो जाते हैं इन फेक लोन एप से खुद को कैसे बचाएं आज के इस लेख में हम आपको List of Chinese Loan Apps Banned in India के बारे में जानकारी प्रधान करने वाले हैं अगर आप भी ऐसी फेक लोन एप से बचना चाहते हैं तो इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें

फेक लोन एप क्या है (Fake Loan App Kya Hai)

फेक लोन एप है जो लोगों के साथ तत्काल लोन देने के नाम पर उनके साथ धोखा करते हैं और उनके द्वारा मांगी गई जानकारी व डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं फेक लोन एप लोन की राशि से अधिक पैसा वसूलते हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

और जिससे लोगों को ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता है इस तरह की ठगी करने वाले फेक लोन एप्लीकेशन की लिस्ट क्राइम ब्रांच ने जारी की है इन फेक लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड ना करें

Fake Loan App से खुद को कैसे बचाएं

  • लोन देने वालों की वेबसाइट से कभी भी लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें
  • लोन एप्लीकेशन को केवल गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  • अधिकतर फेक चीनी लोन देने वाले एप्स अपनी वेबसाइट को सूचीबद्ध नहीं करते अगर वह किसी कंपनी की वेबसाइट नहीं है तो ऐप को डाउनलोड ना करें
  • यदि वेबसाइट सूचीबद्ध है तो वेबसाइट पर जाएं और सुनिश्चित करें कि यह लोन एप्लीकेशन RBI तथा NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं
  • सभी कानूनी लोन देने वाली कंपनियों को अपनी कंपनी पहचान संख्या (CIN) और RBI के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र (COR) के विवरण के साथ इसे स्पष्ट रुप से दिखान आवश्यक है

साइबर धोखाधड़ी के मामले

हाल ही में, भोले-भाले भारतीय प्ले स्टोर पर उपलब्ध इन Chinese Loan Apps के माध्यम से प्राप्त होने वाले लोन की छोटी राशि के शिकार हो रहे हैं हर रोज लोगों से करोड़ों रुपये ठगे जा रहे हैं

एक अन्य मामले में जब पुलिस महज 6500 रुपये के साइबर फ्रॉड की जांच कर रही थी तो यह जानकर हैरानी हुई कि जिस बैंक खाते में ठगी की रकम जमा की गई थी, उसमें रोजाना करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

ऐसा ही एक मामला दिल्ली पुलिस के सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय व्हाट्सएप मोबाइल नंबरों के माध्यम से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकी व गाली दी जा रही है उस व्यक्ति के द्वारा भी लोन एप्लीकेशन से लोन लिया गया था

List Of Chinese Loan Apps Banned In India

1Elephant Cash
2Es Loan
3Eulavt App
4Express loan
5Express Loan
6Fash rupee
7Fast cash
8Fast coin
9Fast Paisa
10Fast rupee
11Fast Rupee
12Fexli Loan
13First Cash
14Flash Loan App
15Flash Loan Mobile
16Flash rupee
17Flip cash
18For Pay
19Cash Park Loan
20Cash Pocket
21cash pocket live Cash
22Cash Samosa
23cash star miniso rupee
24Cash Station
25Cashcarry Loan App
26Cashcom
27cashpal
28Clear Loan
29Coin Rupee
30Crazy Cash
31Credit buzz
32Credit Loan
33Agile Loan app
34Aladdin Lamp
35Angel Loan
36Apna Paisa
36Apple cash
38Ariaeko Lone
39Asan Loan
40ATD lone
41Balance lone
42Basket loan
43Bellono Loan
44Bellono Loan App
45Best Paisa
46Betwinner betting
47Bharat Cash
48Bright Cash
49Bright money
50Buddy Loan
51Bus rupee
52Credit Pearl
53credit wallet
54Crystal Loan
55Daily Loan
56Dhan Pal
57Discover Loan App
58Dream loan
59DuttaRuppes
60E Paisa
61Eagle cash loan App
62Early Credit App
63Easy Barrow Loan App
64Easy Borrow Cash loan
65Easy brave
66Easy credit
67Easy Credit
68Easy loan
69Easy Loan
70Easy Rp
71cash
72Cash Advance
73Cash Advance
73Cash Advance Atach
74Cash Advance T1
75Cash advance
76Cash Book
77cash bowl
78Cash Carry App
79Cash Cola
80Cash colla
81Cash cow
82Cash Cow
83Cash Credit
84Cash curry
85Cash fish
86Cash go
87Cash Guru App
88Cash Hole
89Cash host
90Cash Host
91cash machine
92Cash Machine Loan
93Cash magic
94Cash manager
95Cash Manager
96Cash Mine
97Cash Papa
98Cash Park
100Cash Park

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको फेक लोन एप्स के बारे में बताया की फेक लोन एप क्या होता है, एक लोन एप से कैसे बचें, Chinese Fake Loan Apps List के विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है अगर आप भी ऐसे साइबर क्राइम से बचना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस फ्रॉड से बच सके |

Leave a Comment