आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी समय में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ता है जिससे आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है या फिर आप पैसों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप लोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
आज के इस लेख में हम आपको Stashfin लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं Stashfin एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं और अपनी पैसों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
अगर आप Stashfin एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको Stashfin ऐप से जुड़ी कुछ जानकारियां को जाना बहुत ही जरूरी है की Stashfin एप से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, Stashfin एप से कितना लोन ले सकते हैं, क्या एलिजिबिलिटी है और Stashfin एप से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं
Stashfin App Kya Hai
Stashfin ऐप एक क्रेडिट लाइन तथा लोन एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन भारत का सबसे तेज व सुरक्षित तथा आसान और पर्सनल लोन और स्मार्ट क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान करने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप पर्सनल लोन के साथ-साथ क्रेडिट लाइन का भी लाभ उठा सकते हैं
Stashfin क्रेडिट लाइन और लोन ऐप “Akara Capital Advisors PVT. LTD” के द्वारा संचालित किया गया है और यह एप्लीकेशन RBI तथा NBFC के द्वारा अप्रूव है और Stashfin क्रेडिट लाइन और लोन ऐप से स्मार्ट क्रेडिट लाइन तथा पर्सनल लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है
Stashfin ऐप को 17 अक्टूबर 2017 को लॉन्च किया गया था और Stashfin ऐप आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त क्रेडिट लाइन चुनने की सुविधा प्रदान करती हैं और आपको अपने वित्त पर नियंत्रण रखने में मदद करती है और नबी आप पूरे भारत में 20 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है
Airtel Payment Bank Me Khata Kaise Khole
PhonePe लोन कैसे अप्लाई करें जानिए क्या है प्रोसेस
Stashfin Loan App Details
App Name | Stashfin |
Loan Name | Personal Loan |
Interest Rate | 9.99%-35.99% APR |
Tenure | 62 Days to 4 years |
Process | 100% Digital |
Loan Amount | 1000 to 5 Lakh |
Age | 18 year Above |
Stashfin Loan Eligibility
- आपका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके पास आय का स्त्रोत होना चाहिए
- आप एक वेतनभोगी तथा आपका स्वरोजगार होना अनिवार्य है
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
Stashfin Personal Loan Documents Required
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- ITR / GST Paper
Stashfin Loan Apply Online
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से StashFin App को डाउनलोड करें
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी, Gmail की सहायता से ऐप पर लॉगिन करें
Step 3. आप अपनी बेसिक डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, पैन कार्ड, E-mail, DOB आदि
Step 4. इसके बाद आवश्यक विवरण को भरे और KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें
Step 5. लोन की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल को भरें
Step 6. लोन की राशि प्राप्त करने के लिए टर्म एंड कंडीशन को चेक करें और Confirm पर क्लिक करें
Step 7. जैसे ही लोन अप्रूव होता है लोन की राशि सीधा के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Stashfin App Se Loan Kaise Le
Stashfin एप से लोन लेने के लिए आप दो तारीको से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं Stashfin ऐप ऑफलाइन के माध्यम से भारत के कुछ ही शहरों में लोन की सुविधा प्रदान कर रही है जो इस प्रकार है
दिल्ली एनसीआर (दिल्ली, नई दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद,),चेन्नई, बैंगलोर, इंदौर, मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, चंडीगढ़, पंचकुला, पीथमपुर, भिवंडी, जीरकपुर, खरार आदि
अगर आप इन शहर के निवासी हैं तो आप ब्रांच में जाकर ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
Stashfin पर्सनल लोन के प्रकार
- मोबाइल लोन
- प्राइवेट लोन
- अनसिक्योर्ड लोन
- लो इंटरेस्ट लोन
- स्व-रोज़गार के लिए पर्सनल लोन
- क्विक पर्सनल लोन
- सैलरीड एम्पलाई के लिए पर्सनल लोन
- मैरिज लोन
- कैश लोन
- स्मॉल लोन
- मेडिकल लोन
- ट्रैवल लोन
- होम रिनोवेशन लोन
- शॉपिंग लोन
Stashfin एप से कितना लोन ले सकते हैं
Stashfin ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाला एप्लीकेशन है Stashfin ऐप से आप लगभग 500000 तक का पर्सनल लोन पा सकते हैं लोन के लिए आवेदन करके आप लोन की राशि सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं
Stashfin Loan Interest Rate
Stashfin ऐप से लिए गए पर्सनल लोन पर आपको 11.99% से लेकर 59.99% प्रति वर्ष की दर से दिया जाता है ब्याज की दर अलग-अलग मामलों के आधार पर निर्भर करती है
और भिन्न हो सकती है लोन की राशि पर ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर अधिक है तो वह Stashfin ऐप से प्रतिशत ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन पा सकता है
Stashfin एप से कितनी समय के लिए लोन ले सकते हैं
Stashfin ऐप से आप अधिकतम 500000 का लोन 4 साल की समय अवधि के लिए लिया जा सकता है इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है
Home Credit se Loan kaise milega
NIRA Instant Loan Apply Online
Stashfin Loan FAQ
Q. क्या Stashfin एप से लोन लेना सुरक्षित है
Ans. हां Stashfin ऐप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है और इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है
Q. Stashfin एप से लोन कौन कौन ले सकता है
Ans. Stashfin एप से लोन भारत का हर नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक तथा उसके पास इनकम का कोई सोर्स है तो वह व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है
Q. StashFin Customer Car Number Kyaa Hai
Ans. अगर आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आती है या फिर आपको लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कस्टमर केयर में संपर्क करके अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं जो इस प्रकार है
Customer Email: customercare@stashfin.com
Customer Mobile: 011-47848400
Q. Stashfin लोन का भुगतान कैसे करें
Ans. Stashfin ऐप से लिए गए लोन की राशि का भुगतान और मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं यह लोन एप्लीकेशन लचीले पूर्ण भुगतान की सुविधा प्रदान करता है
Q. मैं अपने पर्सनल लोन को फोरक्लोज कर सकता हूं या नहीं
Ans. Stashfin ऐप से लिए गई लोन की राशि का आप 3 EMI का भुगतान करने के बाद फोरक्लोज करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं
Q. Stashfin एप लोन प्रोसेसिंग फीस क्या होगी
Ans. कुछ मामलों में कम प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है और इसमें कोई छिपी हुई लागत नहीं होती है
Stashfin Loan App Review
आशा करता हूं आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा क्योंकि इस लेख में हमने आपको Stashfin ऐप से संबंधित जानकारियों के बारे में बताया की किस तरह आप Stashfin ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं वह तत्काल लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इंस्टेंट लोन पा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें