दोस्तों हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें पैसों की बहुत ही सख्त जरूरत आन पड़ती है पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप लोन के बारे में सोचते हैं आज हम एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं
जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है कैशबीन एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको लोन की सुविधा प्रदान करता है कैशबीन से लोन लेना बहुत ही आसान है क्योंकि कैशबीन एप्लीकेशन आपको कम समय व कम दस्तावेजों लोन अप्रूव करता है
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आपका कैशबीन एप से लोन ले सकते हैं कैशबीन लोन एप से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी कैशबीन आपको कितने समय के लोन देता है
कैशबीन से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होगी और आप कैशबीन लोन एप से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल की सहायता से आप कैशबीन लोन एप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे
Cashbean Loan App Kya Hai
कैशबीन लोन एप एक लोन की सुविधा प्रदान करने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की सहायता से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों कैशबीन लोन एप एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है
जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं कैशबीन लोन एप से आप 1500 रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक का लोन प्रदान करती है
कैशबीन लोन एप 17 JAN, 2019 में P C Financial Services Private Limited. द्वारा लांच किया गया है कैशबीन लोन एप का मुख्य ब्रांच नई दिल्ली में स्थित है और यह ऐप RBI, NBFC द्वारा अप्रूव्ड है और यह एप्लीकेशन RBI व NBFC के नियमों के अंतर्गत कार्य करते हैं
कैशबीन लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही कैशबीन लोन एप के यूजर काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने कैशबीन लोन एप के माध्यम से लोन प्राप्त कर चुके हैं क्या अभी कैशबीन लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो अभी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और लोन का लाभ उठाएं
CashBean Loan Details
Name of Loan | Personal Loan |
Amount of Loan | Rs 1,500 – Rs 60,000 |
Tenure of Loan | 3 – 6 months |
Interest Rate | 25.55% p.a. onwards |
Processing fee | Rs. 90 to Rs 2,000 + GST |
Age of Applicant | 18 – 56 years |
Credit History | Not required |
Cashbean Loan Apply Online
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
Step 2. अब एप्लीकेशन के द्वारा मांगी गई Permissions को Allow करें
Step 3. अब अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करें
Step 4. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें OTP आने के बाद यहां आपका OTP Automatic दर्ज हो जाता है
लोन लेने के लिए Applyपर क्लिक करें
Step 5. अब आपको अपनी Basic Information मेरे को दर्ज करें और Check Eligibility पर क्लिक करेंगे
Step 6. अब आपकी Eligibility को चेक किया जाएगा और पैन कार्ड के आधार पर लोन की राशि तय की जाएगी
Step 7. अब आपको KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक सेल्फी और Continue पर क्लिक करें
Step 8. इसके बाद आपको Other Information को दर्ज करना होगा और Continue पर क्लिक करें
Step 9. इसके बाद आपको Contact Information को दर्ज करना होगा जैसे फैमिली मेंबर Name or Contact
Step 10. इसके बाद सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे
Step 11. इसके बाद अपनी बैंक अकाउंट डिटेल को करें जिसमें आप लोन लेना चाहते हैं
Step 12. लोन की राशि पर अप्रूवल मिलने के पश्चात 20 से 30 मिनट का इंतजार करें और उसके बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है
Cashbean Loan Eligibility
- आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 56 वर्ष तक होनी चाहिए
- आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना चाहिए
Cashbean Documents Required
कैशबीन लोन एप से लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें आप अपनी केशन को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और कैसी बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निमन है इसमें लोन लेने के लिए आपके डॉक्यूमेंट का केवाईसी होना अनिवार्य है
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक सेल्फी
CashBean Loan Repayment
कैशबीन लोन एप से लिए गए लोन का भुगतान आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कैशबीन एप के माध्यम से कर सकते हैं कैश बीन लोन एप में ही आपको लोन की राशि का भुगतान करने का ऑप्शन दिया होता है
उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम या फिर कोई अन्य UPI I;D के माध्यम से लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं
लोन की राशि का भुगतान EMI के आधार पर करने के लिए आपको सटीक बैंक विवरण देनी होती है इसके पश्चात आप लोन की राशि EMI के आधार पर भुगतान कर सकते हैं
CashBean Loan App FAQ
Q. CashBean Loan App से लोन कैसे लें?
Ans. कैशबीन लोन एप से लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
Q. Cashbean से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है
Ans. कैश बीन लोन एप से पर्सनल लोन सुरक्षित है क्योंकि यह ऐप RBI, NBFC द्वारा अप्रूव्ड है और यह एप्लीकेशन RBI व NBFC के नियमों के अंतर्गत कार्य करते हैं
Q. Cashbean से हमें कितना लोन प्राप्त हो सकता है
Ans. कैशबीन लोन एप से हम 1500 से लेकर 60 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लो ना आपको कम दस्तावेजो के आधार पर तथा इंस्टेंट लोन दिया जाता है
Q. Cashbean से पर्सनल लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं
Ans. कैशबीन से पर्सनल लोन हम 60 दिनों से लेकर 120 दिनों तक ले सकते हैं कैशबीन हमें कम समय अवधि के लिए लोन प्रदान करता है और इसमें लोन की राशि भी कम होती है किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले उसकी चुकाने की समय अवधि के बारे में जरूर जान लेना चाहिए
Cashbean Loan App Review
यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाली है क्योंकि इसमें आपको कैशबीन लोन एप से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताइए गई है तो इसलिए को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप कैशबीन लोन एप से आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और लोन का लाभ उठा सकते हैं |
ध्यान दें- नमस्कार दोस्तों इसमें हम किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करते केवल लोन से संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करते हैं