आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिससेआप Flipkart, Amazon से किसी भी प्रकार का सामान EMI पर खरीद सकते हैं जी हां बिल्कुल Kissht App से आप अपने घर या अपनी जरूरत का सामान Flipkart, Amazon से EMI पर खरीद सकते हैं
जैसे Mobile Phone, Laptop, Fridge, Ac या फिर कोई अन्य समान EMI पर ले सकते हैं और आप इन पैसों का भुगतान किस्तों के आधार पर कर सकते हैं Kissht App से आप Online Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
Kissht App से लिए गए Online Personal Loan से आप Flipkart, Amazon से किसी भी प्रकार का सामान EMI पर खरीद सकते हैं यह ऐप आपको Online Personal Loan के साथ-साथ Quick Personal Loan भी प्रदान करती है
Kissht App से लोन लेने से पहले हमें इनके नियम को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि आप किस्त एप से कितना लोन ले सकते हैं और लिए गए लोन पर आपको कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप Kissht App से लोन आसानी से प्राप्त कर सके और लोन का लाभ उठा सकें
किश्त लोन ऐप क्या है (What is kissht Loan App)
किस्त लोन एप अपने यूजर्स को ऑनलाइन लोन देने की सुविधा प्रदान करती है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन का लाभ उठा सकते हैं किस्त लोन एप NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है और यह एप्लीकेशन RBI के नियमों के अंतर्गत कार्य करती है
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
Kissht App को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलीयन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर किस ऐप को 4.5 की रेटिंग दी गई है और बहुत से लोगों ने Kissht App के जरिए लोन प्राप्त कर चुके हैं किस्त एप से लोन लेना सुरक्षित है
किश्त लोन ऐप की जानकारी
App Name | Kissht Loan App |
Loan | Quick Personal Loan, Shopping Purchase Loan |
Amount Loan | Rs. 10,000 to Rs. 1 lakh |
Tenure | 3 to 24 months |
Rate of Interest | 14% to 28% per annum |
Processing Fee | 2.50% |
Apply by | Salaried Person Self Employed |
Required Age | 21 years |
CIBIL Score | 620 |
Kissht Personal Loan ऑनलाइन आवेदन
यदि आप किस्त एप से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Kissht App से लोन प्राप्त कर सकते हैं
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Kissht App को डाउनलोड कर लेना है
Step 2. उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होता है यह अकाउंट आप गूगल या फिर मोबाइल नंबर की सहायता से बना सकते हैं और Next पर क्लिक करेंगे
Step 3. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा उसे दर्ज करें और Next पर क्लिक करेंगे
Step 4. उसके बाद आपको अपनी Basic Detail भरनी होगी जैसे नाम पता DOB
Step 5. इसके बाद आपको Select Your Loan Purpose का चुनाव करेंगेऔर Proceed पर क्लिक करेंगे
Step 6. उसके बाद आपको अपना Current Address देना होता है जहां पर आप रह रहे होते हैं और Proceed पर क्लिक करेंगे
Step 7. अब आपको अपनी Income Detail को भरना होता है जैसे Salaried, Self-Employed/Own Business, Not Employed
Step 8. उसके बाद आपको अपनी Family Member, Friend कि डिटेल्स भरनी होगी
Step 9. उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से KYC करना होगा और Proceed पर क्लिक करेंगे
Step 10. इसके बाद आपके आधार कार्ड से जो भी नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आता है और उसे दर्ज करें
Step 11. उसके बाद आपको एक सेल्फी अपलोड करना होगा नीचे सबमिट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे
Step 12. इसके बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा
Step 13. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐड बैंक डिटेल्स पर क्लिक करेंगे बैंक का डिटेल्स डालेंगे और लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा
Kissht App कितने प्रकार के लोन प्रदान करती है
Kissht App से तीन प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं
- Online Shopping Purchase loan
- Quick Personal loan
- Revolving Line of Credit
Avail Finance se Loan Kaise le
Online Shopping Purchase loan
इस लोन की सहायता से आप अपने घर या अपनी जरूरत का सामान Flipkart, Amazon से EMI पर खरीद सकते हैं जैसे Mobile Phone, Laptop, Fridge, Ac या फिर कोई अन्य समान EMI पर ले सकते हैं और आप इन पैसों का भुगतान 3 से लेकर 24 महीनों की किस्तों के आधार पर कर सकते हैं और आपको Online Shopping Purchase loan पर 14% से 24% की दर से ब्याज देना होता है
Quick Personal loan
Kissht App आपको Quick Personal loan की सुविधा उस स्थिति में देती है जब आप Salaried Person, Self Employed हो इसमें आपको लोन की राशि 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए की लोन की सुविधा प्रदान की जाती है और आपको इस लोन की राशि का भुगतान 3 महीने से लेकर 15 महीने के अंदर करना होता और आपको इस लोन की राशि पर 16% से 26% तक का ब्याज देना होता है
Revolving Line of Credit
Kissht App एक बहुत ही तेज Credit Line App है यह अपने ग्राहकों को Revolving क्रेडिट लिमिट की सुविधा प्रदान करती है जिसकी साहिता से आप क्रेडिट लिमिट को अगले 2 साल तक इसका उपयोग कर सकते है और इस पर आपको 20% से 28% ब्याज देना होता है
Kissht Personal Loan पात्रता
- आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए
- Salaried Person, Self Employed होना चाहिए
- Income- 15000 या इससे अधिक होनी चाहिए
- CIBIL Score 620 या इससे अधिक होना चाहिए
Kissht App Loan आवश्यक दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhar Card
- Bank Account Statement
Kissht Loan App Download
Step 1. सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को Open करें
Step 2. इसके बाद Search Box में जाकर Kissht Loan App नाम को टाइप करें
Step 3. अब आपके सामने Kissht Loan App नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर Click करें
Step 4. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें
इस तरह आप आसानी से Kissht Loan App को डाउनलोड कर सकते हैं
Kissht App Customer Care Number
दोस्तों अगर आपको किसी तरह की help चाइये या फिर आपको किसी भी प्रकार की लोन से संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप kissht app के customer care पर भी बात कर सकते है
यहाँ पर आप kissht finance contact number पर call करके या फिर आप Whatsapp के जरिये भी बात करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं या फिर आप email भी कर सकते है.
- Call- 022 62820570
- WhatsApp- 022 48913044
- Email- care@kissht.com
Kissht App Loan FAQ
Q. Kissht App क्या है
Ans. Kissht App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको लोन देने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं
Q. Kissht App से कितना लोन मिल सकता है
Ans. किस्त एप से आप 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं
Q. Kissht App Customer Care से संपर्क कैसे करें
Ans. Kissht App कस्टमर केयर से आप 3 तरह से संपर्क कर सकते हैं Call- 022 62820570, WhatsApp- 022 48913044, Email- care@kissht.com
Kissht App Review
आज हमने आपको Kissht App व इस से लिए गए लोन से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक इस लेख में बताया और आप किस तरह से इस ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
इन सभी की जानकारी लेख में दी गई है तो इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी Kissht App से लोन का लाभ उठा सके |
ध्यान दें- नमस्कार दोस्तों इसमें हम किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करते केवल लोन से संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करते हैं