वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए ही आवेदन करते हैं क्योंकि अन्य लोन के मुकाबले में पर्सनल लोन लेना काफी आसान व सरल होता है लेकिन जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं
तो उस स्थिति में बैंक लोन देने से पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री तथा सिबिल स्कोर को अवश्य चेक करती है यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है या कम है तो ऐसी स्थिति में बैंक आप को लोन देने से इंकार कर देती है बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का ठीक होना बहुत ही आवश्यक है
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि खराब सिबिल स्कोर पर या फिर कम सिविल स्कोर पर लोन कैसे ले और हम इस पोस्ट में ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी सहायता से आप खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन ले सकते हैं आपका सिबिल स्कोर कम या खराब है तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहेगा और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें
कम सिबिल स्कोर क्या है (Low Cibil Score)
सिबिल स्कोर एक 3 अंकों वाली संख्या होती है जो 300 से लेकर 900 के बीच होती है और यह संख्या आपके लोन लेने के लिए योग्य है और कोई भी बैंक तथा लोन संस्था लोन देने से पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति के सिबिल स्कोर को अवश्य चेक करती है कम सिबिल स्कोर होने पर बैंक लोन देने से इंकार कर देती है
सिबिल स्कोर आपके पैसों के लेनदेन पर निर्भर करती है यदि आप लोन का भुगतान समय पर करते हैं तथा ईएमआई पर लिए गए सामानों, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर आपके सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव डालते हैं
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
और आपके सिबिल स्कोर को कम करते हैं कम सिबिल स्कोर को 300 से लेकर 620 की संख्या के बीच माना जाता है यदि आपका सिबिल स्कोर 300 से लेकर 620 के बीच है तो आपको बैंक से लोन लेने में काफी मुश्किलें आ सकती है
सिबिल स्कोर को कम करने के मुख्य कारण कौन-कौन से हैं
लोन की राशि का समय पर भुगतान न करने पर
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर
किस्तों पर लिए गए सामान की ईएमआई का भुगतान देरी से करने पर
कम समय में अधिक लोन के लिए अप्लाई करने पर
कम सिबिल स्कोर पर लोन कैसे लें
कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आप NBFC Apps का उपयोग कर सकते हैं वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी NBFC Apps है जो लोगों को कम सिविल स्कोर होने पर लोन की सुविधा प्रदान करती है
NBFC Apps से लोन लेने के लिए आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट्स का होना अनिवार्य है लोन लेने के लिए आपके पास इनकम का सोर्स होना चाहिए जिससे आप लिए गए लोन की राशि का भुगतान समय पर कर सके
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
NBFC Apps से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लोन एप्स की सहायता से आप न्यूनतम दस्तावेजों के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन एप से आप 10 से 15 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं
कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के तरीके
जब आपका सिबिल स्कोर कम या खराब होता है तो उस स्थिति में आपको लोन मिलना बहुत ही मुश्किल होता है तो ऐसी स्थिति में आप कुछ आसान तरीकों के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं
- कार पर लोन
- सोने के आभूषणों पर लोन
- बाइक पर लोन
- संपत्ति पर लोन
- होम पर लोन
- NBFC Apps
Low Cibil Score Loan App
Sr. No. | App Name | Loan Amount | Interest Rate | Tenure |
1 | Mpokket | 500 to 30000 | 0% – 4% p. m. | 61 to 120 days |
2 | Lazypay | 10000 to 1 Lakh | 15% – 32% p.a. | 3 to 24 months |
3 | NIRA | 5000 to 1 Lakh | 24% – 36% p.a. | 91 Days – 24 Months |
4 | Money View | ₹10000 to ₹5 Lakh | 16% to 39% p.a. | 3 Months – 5 years |
5 | Home Credit | 10000 to 5 Lakh | 24% – 49.5% p.a. | 3 to 51 months |
6 | SmartCoin | 4000 to 1 Lakh | 0%-30% p.a. | 62 Days to 180 Days |
7 | CASHe | 1000 to 4 Lakh | 30.42% p.a. | 3 Months – 18 Months |
8 | Kreditbee | 1000 to 3 Lakh | 0% to 29.95% | 62 Days – 24 Months |
9 | PaySense | 5000 to 5 Lakh | 16% – 36% p.a. | 3 to 60 months |
10 | MoneyTap | 10000 to 5 Lakh | 12% – 36% p.a. | 3 to 36 months |
11 | Dhani | 1000 to 15 Lakh | 13.99% p.a. | 3 Months – 2 years |
12 | EarlySalary | 8000 to 5 Lakh | 0%-30% p.a. | 3 Months – 2 years |
13 | PayMe India | 2000 to 2 Lakh | 18% – 36% p.a. | 3 to 24 months |
14 | Kissht | 10000 to 1 Lakh | 14% – 28% p.a. | 3 to 24 months |
खराब सिबिल स्कोर होने पर ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं
ऊपर दी गई टेबल में से किसी भी एक लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप खराब सिबिल स्कोर होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करें
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ऐप पर साइन अप करें
Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, DOB, E-mail इत्यादि
Step 4. अब आपको एप्लीकेशन के द्वारा कुछ क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है
Step 5. अब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
Step 6. लोन की राशि प्राप्त करने के लिए अपने बैंक अकाउंट डिटेल को भरें
Step 7. लोन पर अप्रूवल मिलने के पश्चात आप लोन की राशि सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं
कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए योग्यता
- कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए इनकम का स्रोत होना अनिवार्य है
- कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप का मासिक वेतन 15000 या इससे अधिक होना चाहिए
- आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी फोटो
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
खराब सिबिल स्कोर पर लोन लेने पर ब्याज दर क्या होगी
यदि आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव में नहीं है तो आप किसी भी बैंक, लोन संस्था या NBFC Apps से आकर्षक ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं ज्यादातर बैंक व लोन संस्था 750 या इससे अधिक के सिबिल स्कोर की मांग करती है अच्छा सिबिल स्कोर होने पर कम से कम समय में लोन पर अप्रूवल लिया जा सकता है
परंतु सिबिल स्कोर कम या खराब होने पर बैंक तथा लोन संस्था से लोन लेने में आपके सामने काफी दिक्कत आ सकती है कई बार तो कम या खराब सिबिल स्कोर होने पर बैंक लोन देने से इनकार कर देती है यदि आप खराब सिबिल स्कोर पर लोन प्राप्त कर लेते हैं तो यहां पर आपसे लोन की राशि पर अधिक ब्याज वसूला जाता है
FAQ
Q. क्रेडिट स्कोर क्या होता है
Ans. क्रेडिट स्कोर आवेदन करने वाले व्यक्ति की 3 अंकों की संख्या से दर्शाने वाली क्रेडिट हिस्ट्री होती है
Q. खराब सिबिल स्कोर पर लोन कैसे लें
Ans. खराब सिबिल स्कोर पर लोन आप बैंक को किसी प्रकार की सिक्योरिटी तथा गारंटर को गिरवी रख कर प्राप्त कर सकते हैं
Q. खराब सिबिल स्कोर को कैसे सही करें
Ans. लोन की राशि का भुगतान समय पर करने पर आपके खराब सिविल स्कोर में सुधार आ सकता है तथा अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही लोन के लिए आवेदन करें
Q. लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
Ans. यदि आप किसी बैंक या लोन संस्था से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो ज्यादातर बैंक 750 के सिबिल स्कोर की मांग करती है
Q. अच्छा सिबिल स्कोर होने पर कितनी राशि का लोन मिल सकता है
Ans. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 यह से अधिक है तो आप 1000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
Q. खराब सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए
Ans. खराब सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आप की मासिक आय 15000 या इससे अधिक होनी चाहिए
Conclusion
आज के इस लेख में हमने आपको खराब सिबिल स्कोर पर लोन कैसे लें, सिबिल स्कोर क्या है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है अगर आप खराब सिबिल स्कोर तथा बिना किसी गारंटी के NBFC Apps से लोन लेते हैं तो आपको यहां पर आपको बैंक तथा लोन संस्था की तुलना में अधिक ब्याज देना होगा और साथ ही यहां पर आपसे अतिरिक्त शुल्क भी चार्ज किए जा सकते हैं यदि आपको हमारे द्वारा खराब सिबिल स्कोर पर लोन से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसलिए को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें