Credy Loan App क्या है,[अक्टूबर 2024]

Rate this post

आज हम एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं Credy App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं

अगर आपको अचानक से पैसों की सख्त जरूरत आन पड़ती है तो आप Credy App की सहायता से कम से कम समय में तथा कम दस्तावेजों से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

Credy अपनी वेबसाइट तथा एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रही है Credy से आप क्रेडिट कार्ड पुनर्वित्त, शिक्षा, यात्रा आदि के लिए भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Credy से लोन लेने की प्रक्रिया डिजिटल है इसके अलावा आप पूर्व-निर्धारित पुनर्भुगतान की समय अवधि को पार करने के पश्चात टॉप अप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं Credy से भारत में रहने वाले कोई भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है

Credy Loan App

 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Credy से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाने वाली है यदि आप Credy से लोन लेना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप इस लेख की सहायता से Credy से आसानी से लोन प्राप्त कर सके और अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सके

Credy Loan App क्या है? (What is Credy Loan App)

Credy एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं Credy से लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया डिजिटल व पेपरलेस होती है

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

Credy आपको 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है Credy से प्राप्त पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप किसी भी किसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे मेडिकल एमरजैंसी, यात्रा के लिए, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए और व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए आप Credy से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं

True Balance Loan Process Kya Hai

Credy App Loan Detail

App NameCredy
LoanPersonal Loan
Interest Rate12% – 18% P.A.
Processing FeeNA
Loan Amount₹ 10,000 to ₹ 1,00,000
Loan Tenure3-12 months

Buddy App se Loan kaise le

Credy Loan Required Document

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • फोटो

NIRA Instant Loan Apply Online

Credy Loan Eligibility

  • Credy से लोन लेने वाला व्यक्ति बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, मुंबई या हैदराबाद में रहने वाला होना चाहिए।
  • Credy से लोन लेने के लिए आपका Salaried or self employed होना अनिवार्य है
  • यदि आप Salaried आए तो आपकी मासिक सैलरी ₹15,000 या इससे अधिक होना चाहिए।

Insta Money loan Kaise le

Credy App Loan Apply Online

Credy App Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Credy ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ऐप पर लॉगिन करें

Step 3. इसके बाद पर्सनल लोन के लिए आवेदन फार्म को भरें

Step 4. इसके बाद पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करें

Step 5. इसके बाद अपने मासिक वेतन की वेरिफिकेशन के लिए बैंक स्टेटमेंट की डिटेल को भरें

Step 6. अब आपको लोन आवेदन फॉर्म पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करें

Step 7. इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Money View Se Loan Kaise Le

Credy से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं

Credy से आप 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं क्रेडिट बी आपको पर्सनल लोन कम से कम समय में प्रदान करता है और इस ऐप से लोन लेने के लिए डिजिटल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है

Credy से प्राप्त पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपनी किसी भी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे शादी के खर्चे के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग के बिल का भुगतान करने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए इत्यादि इन सभी के लिए आप Credy से प्रात पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credy से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

Credy हमें इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है यह लोन आपको 3 महीने से लेकर 12 महीनों के समय अवधि के लिए दिया जाता है इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन का भुगतान करना होता है

Phone Pe Se Loan Kaise Le

Credy Loan Interest Rate

Credy Loan Interest Rate

Credy से प्राप्त लोन की राशि पर हमें 12% – 18% वार्षिक ब्याज देना होता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आप लोन की राशि को कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं

Credy Loan App Download

Credy Loan App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Credy Loan App टाइप करना है आपको यह एप्प दिखाई देगा इसे install कर इसका उपयोग कर Personal Loan के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं

Paytm App से लोन कैसे ले

How to Contact Credy Customer Care?

यदि आपको पर्सनल लोन से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप Credy के कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं किसी भी असुविधा होने पर आप क्रेडी कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क कर सकते हैं:

ऐप सपोर्ट के लिए: support@credy.in

ऋण सहायता के लिए: Loanofficer@credy.in

क्रेडी कस्टमर केयर नंबर: 080 4680 5616

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Credy Loan FAQ

Q. Credy लोन एप क्या है?

Ans. Credy एक ऐसा लोन एप है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं Credy से लोन लेने की प्रक्रिया पेपरलेस व डिजिटल होती है

Q. क्या Credy से Top-up लोन प्राप्त कर सकते हैं

Ana. Credy से टॉप अप लोन प्राप्त करने के लिए आपको पहले लिए गए ऋणों का भुगतान समय पर करना होता है जिससे आपके सिविल स्कोर में बढ़ोतरी होती है और आप Credy से टॉप अप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Q. Credy से लोन कितने समय में मिल जाता है

Ans. जब आप Credy से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के 24 घंटों के पश्चात लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Q. Credy से पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता होती है

Ans. यदि आप क्रेडिट भी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसमें किसी भी प्रकार की गारंटर की आवश्यकता नहीं होती Credy आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करती है

Q. Credy से लिए गए लोन का भुगतान कैसे करें

Ans. Credy से लिए गए लोन का भुगतान आप Credy एप की सहायता से कर सकते हैं इस ऐप की सहायता से आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के सहायता से लोन का भुगतान कर सकते हैं

Credy Loan App Review

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको क्रेडिट भी से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत है या फिर आप Credy से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आप इस लेख की सहायता से आप Credy से लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं |

Leave a Comment