Home Credit से लोन कैसे मिलेगा,[सितम्बर 2024]

5/5 - (1 vote)

आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण किसी भी व्यक्ति को अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है यदि आप भी पैसों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं और लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपकी पैसों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कम ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करती है जिससे आप लोन की राशि से अपने पैसों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको होम क्रेडिट लोन एप से पर्सनल लोन कैसे ले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसमें आपको होम क्रेडिट लोन एप से लोन लेने पर क्या ब्याज दर होगी, होम क्रेडिट लोन एप से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होगी

लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, होम क्रेडिट लोन एप से हम कितना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं इन सभी के बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े ताकि आप इस लेख की सहायता से होम क्रेडिट लोन एप से आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकें

होम क्रेडिट लोन एप क्या है (What is Home Credit Loan App)

होम क्रेडिट लोन एप एक ऑनलाइन और सबसे तेज पर्सनल लोन प्रदान करने वाला एक लोन ऐप है होम क्रेडिट लोन एप से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

होम क्रेडिट लोन एप आपको 100% ऑनलाइन डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है होम क्रेडिट लोन एप आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है

Home Credit Loan App kya hai

होम क्रेडिट भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान कर रही है होम क्रेडिट से आप 2 लाख लोन प्राप्त कर सकते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

होम क्रेडिट से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप शादी के खर्चों के लिए, बिजली का बिल पेमेंट करने के लिए , मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए आदि खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

Home Credit Personal Loan Details

App Name Home Credit
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 24% – 49.5% p.a.
Tenure3 to 51 months
Process100% Digital 
Loan Amount10000 to 5 Lakh
Processing Fees2.5% – 5%
 Convenience Fees0 to Rs 250

Home Credit se Personal Loan कैसे ले

होम क्रेडिट लोन एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप होम क्रेडिट लोन एप से आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन की राशि का लाभ उठा सकते हैं

  1. होम क्रेडिट से ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी होम क्रेडिट ब्रांच में जाइए
  2. इसके बाद होम क्रेडिट के अधिकारी से संपर्क करें
  3. होम क्रेडिट के अधिकारी आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे
  4. इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स को जमा करें और उनका वेरिफिकेशन करवाएं
  5. अब आपको हम क्रेडिट के मापदंडों, नियम व शर्तों को पूरा करना होता है
  6. लोन पर अप्रूवल मिलने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Home Credit Application Download

Step 1. सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को Open करें

Step 2. इसके बाद Search Box में जाकर Home Credit Loan App नाम को टाइप करें

Step 3. अब आपके सामने Home Credit Loan App नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर Click करें

Step 4. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें

इस तरह आप आसानी से Home Credit Loan App को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं

Home Credit Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से होम क्रेडिट लोन ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें और OTP दर्ज करें

Home Credit Loan Apply Online

Step 3. इसके बाद पर्सनल लोन का चुनाव करें और Apply Now पर क्लिक करें

Step 4. इसके बाद भाषा का चुनाव करें और Start Loan Application पर क्लिक करें

Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल को भरे जैसे नाम, पता और मासिक वेतन आदि

Step 6. इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी

Step 7. अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरे या अकाउंट को नेट बैंकिंग के साथ सेट अप करें

Step 8. कुछ समय का इंतजार करें लोन की राशि पर अप्रूवल मिलने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Home Credit Personal Loan फ़ायदे

  • होम क्रेडिट लोन एप से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • भारत का कोई भी व्यक्ति होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है
  • होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए गारंटर क्या सकता नहीं होती
  • होम क्रेडिट लोन ऐप से बिना कागजी कार्रवाई के लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • होम क्रेडिट लोन एप से 100% डिजिटल के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान की जाती है
  • होम क्रेडिट से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं
  • होम क्रेडिट लोन एप से आप कम से कम समय में लोन की सुविधा दी जाती है
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होने पर लोन की राशि पर मंजूरी जल्द मिल जाती है
  • होम क्रेडिट लोन एप RBI के द्वारा अप्रूव है और इससे लोन लेना सुरक्षित है

 Home Credit Loan पात्रता

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 69 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपका Self Employed, Salaried or Pensioner होना अनिवार्य है
  • आपके पास एक Active Bank Account होना अनिवार्य है
  • होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए आप का मासिक वेतन 10 हजार या इससे अधिक होना चाहिए

PaySense se Loan kaise le

 Home Credit दस्तावेज़ की आवश्यकता 

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Active Bank Account or NetBanking
  • Selfie

Insta Money loan Kaise le

Home Credit Loan App से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं

होम क्रेडिट लोन ऐप से पर्सनल लोन के जरिए 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं होम क्रेडिट लोन आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप अधिकतम राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं

MoneyTap Loan Apply Online

Home Credit Loan ब्याज दर

होम क्रेडिट लोन एप हमें इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करती है तथा इससे प्राप्त लोन की राशि पर हमें 19% से लेकर 49% प्रतिवर्ष ब्याज की दर देनी होती है

Home Credit Loan Interest Rate

इसके अलावा आपको लोन की राशि पर प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, लेट फीस चार्ज भी देना होता है और यह सभी चार्जेस आपके लोन की राशि पर निर्भर करते हैं

Navi App se Loan kaise le

Home Credit से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

होम क्रेडिट से लिए गए पहले लोन की राशि पर आपको 6 महीने से लेकर 48 महीने तक की समय अवधि दी जाती है यदि आप दोबारा होम क्रेडिट से लोन लेते हैं तो दोबारा ले गए लोन की राशि पर आपको 9 महीने से लेकर 51 महीने तक की समय अवधि दी जाती है प्रदेश जाने वाली समय अवधि आपके ऊपर निर्भर करती है यदि आप लोन की राशि का भुगतान समय पर करते हैं तो आप लंबे समय अवधि के लिए लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं

होम क्रेडिट से जुड़े संबंधित प्रश्न

Q. Home Credit se Loan Kaise le

Ans. होम क्रेडिट से आप पर्सनल लोन के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए आप होम क्रेडिट लोन एप की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी होम क्रेडिट ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q. Home Credit Loan Repayment

Ans. होम क्रेडिट से लिए गए लोन का भुगतान आप होम क्रेडिट की ऑफिशल वेबसाइट या फिर होम क्रेडिट लोन एप के द्वारा कर सकते हैं

Q. Home Credit से लोन लेना सुरक्षित है

Ans. होम क्रेडिट से लिया गया पर्सनल लोन सुरक्षित होता है क्योंकि होम क्रेडिट से लिया गया लोन 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से दिया जाता है और होम क्रेडिट RBI के द्वारा रजिस्टर्ड है

Q. What is Home Credit Customer Care No

Ans. Customer Care No: 0124-662-8888, General Queries: care@homecredit.co.in

Q. Home Credit Personal Loan Interest Rate

Ans. होम क्रेडिट से लिए गए पर्सनल लोन पर 24.9% – 55% ब्याज दर प्रतिवर्ष देनी होती है
 

Home Credit Personal Loan Review

आशा करता हूं यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा क्योंकि आज हमने आपको होम क्रेडिट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख में बताया है इस लेख की सहायता से आप होम क्रेडिट या होम क्रेडिट लोन एप्लीकेशन से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप होम क्रेडिट से लोन लेना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

Leave a Comment