Airtel Broadband क्या है | [जनवरी 2025] Airtel Broadband कैसे लगवाएं

Rate this post

भारती एयरटेल कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है आज हम आपको एयरटेल की एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं

एयरटेल कंपनी ने अनलिमिटेड डाटा के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ब्रॉडबैंड को लॉन्च किया है अगर आप 1000 रुपए से कम में अच्छा ब्रॉडबैंड प्लान लेना चाहते हैं और एयरटेल की हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठाना चाहते हैं और आप एयरटेल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लांस के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही ‘airtel broadband new connection’ के लिए क्या करना होगा, ‘airtel broadband plans unlimited 499’ क्या है इन सभी के बारे में जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाने वाली है आइए सबसे पहले जानते हैं एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

Airtel Broadband Kya Hai

एयरटेल ब्रॉडबैंड एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है ब्रॉडबैंड हमें ‘highest quality internet services’ की सुविधा प्रदान करती है एयरटेल ब्रॉडबैंड Wide Frequency का इस्तेमाल करके Channel पर Data Transmit करता है

Airtel Broadband Online

 भारती एयरटेल कंपनी ने टचलेट ब्रांड के साथ फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड की सुविधा 18 सितंबर 2004 तक प्रदान की एयरटेल DSL इंटरनेट लीज्ड लाइनों और मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) समाधान के साथ-साथ IPTV और फिक्स्ड लाइन टेलीफोन सेवाओं के माध्यम से ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

दोस्तों आज के युग में इंटरनेट का उपयोग सभी लोग करते हैं बहुत से लोग ऑनलाइन के माध्यम से अपना बिजनेस कर रहे हैं और कभी कबार ऐसा होता है की इंटरनेट धीरे काम करने लगता है तो हमें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

आज के समय में हर वक्त यही चाहता है कि वह फास्ट इंटरनेट स्पीड का उठा सकें और हाई स्पीड इंटरनेट के लिए आप एयरटेल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं

Airtel Broadband New Connection

 एयरटेल का नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1. सबसे पहले Airtel Broadband के वेब पेज पर जाएं

Step 2. अपने शहर का चुनाव करें और बेस्ट इंटरनेट प्लेन का चुनाव करें

Step 3. एयरटेल ब्रॉडबैंड के कनेक्शन के लिए फार्म को भरें और सबमिट करें

Step 4. इसके बाद आपके द्वारा बताए गए पते पर एयरटेल प्रतिनिधियों के द्वारा नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन स्थापित कर दिया जाएगा

Airtel Thanks App Broadband

Step 1. सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें

Step 3. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप में ब्रॉडबैंड के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4. अब अपने एड्रेस को भरे और Continue पर क्लिक करें

Step 5. अब अपना बिलिंग चक्र चुनें और Continue पर क्लिक करें

Step 6. आपके नए एयरटेल ब्रॉडबैंड की Request मिलने पर इंस्टॉलेशन टीम आपसे संपर्क करेगी

Airtel Broadband Plans

Airtel Thanks App Broadband

  • असीमित डेटा और 14+OTT Apps तक पहुंच के साथ @499 से शुरू (Starting @499 with unlimited data & access to 14+OTT apps)
  • Standard Plan
  • शुरू @ ₹799, Speed मंदाकिनी भेज रखी 100 MBPS तक 6 महीने की योजना पर 7.5% तक बचाएं
  • Professional Plan
  • 300 MBPS तक की Speed1499 के Year Plan पर 15% तक की छूट
  • Entertainment Plan
  • @ ₹999 के Year Plan पर 15% तक की छूट, 200 MBPS तक की Speed प्राप्त करें

Airtel Broadband Plans Unlimited 499

 एयरटेल ब्रॉडबैंड 499 प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा तथा 14+ OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है इस प्लान में आपको फ्री वाईफाई राउटर 499 ब्रॉडबैंड प्लान के साथ दिया जाता है

ताकि आपको इंटरनेट कनेक्शन के लिए अलग राउटर को खरीदने के लिए पैसों को खर्च ना करना पड़े और आपका नया राउटर खोजने में व्यर्थ होने वाले समय को भी बचाता है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

 एयरटेल अपने यूजर को सबसे तेज ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदान करता है IPS का एंट्री-लेवल पैक ‘बेसिक’ पैक है जो 499 रुपये की लागत पर महीने में आपको 40 MBPS की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है

जिसमें आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स को इस प्लान के साथ 3.3TB या 3300GB मासिक फेयर-यूज-पॉलिसी (FUP) डेटा मिलता है

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ ऑनलाइन ब्रॉडबैंड बिल भुगतान

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से आप एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल भुगतान त्वरित और आसानी से कर सकते है एयरटेल पेमेंट बैंक की सहायता से आप एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान घर बैठे या यात्रा के दौरान एन के माध्यम से कर सकते हैं कुछ ही क्लिक में, आप आसानी से एयरटेल और कई अन्य ऑपरेटरों के लिए ऑनलाइन ब्रॉडबैंड बिल भुगतान कर सकते हैं

How To Pay Airtel Broadband Bill/एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान

एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान आप वेबसाइट माध्यम से कर सकते हैं वेबसाइट के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर और लॉगिन और इसके बाद आपको होम पेज पर ब्रॉडबैंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है

और आपको अपने उपयुक्त बिलर का चुनाव करना होता है इसके बाद अपने नंबर को दर्ज करें और बिल की राशि को दर्ज करें इसके बाद आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल के भुगतान करने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान कर सकते हैं

Airtel Broadband Bill Payment

एयरटेल थैंक्स एप के जरिए भी आप एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान कर सकते हैं

Airtel Broadband Bill Payment

Step 1. सबसे पहले एयरटेल थैंक्स आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Step 2. एयरटेल थैंक्स एप पर लॉगिन करें

Step 3. इसके बाद Pay Bills पर क्लिक करें और ब्रॉडबैंड के विकल्प को चुने

Step 4. इसके के बाद अपने Operator का चुनाव करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

Step 5. अब आपको अपना उपभोक्ता नंबर (Consumer Number) दर्ज करना होता है

Step 6. एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Pay Now पर क्लिक करें

Airtel Broadband FAQ

Q. मैं अपने एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान कैसे कर सकता हूं

Ans. आप अपने एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन के माध्यम से भी आप 2 तरीको से बिल का भुगतान कर सकते हैं एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान आप एयरटेल थैंक्स एप के जरिए या फिर वेबसाइट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं

Q. एयरटेल ब्रॉडबैंड बिल की ऑनलाइन जांच कैसे करें

Ans. बिल की ऑनलाइन जांच करने के लिए आप एयरटेल थैंक्स एप या फिर वेबसाइट पर लॉगिन करके और अपने बिलर का चुनाव करके और अपना नाम, उपभोक्ता आईडी दर्ज करके Fetch Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बिल की राशि के बारे में जान सकते हैं

Q. Airtel Broadband Customer Care Number

Ans. एयरटेल ब्रॉडबैंड से संबंधित समस्याओं का हाल पाने के लिए आप कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को 24*7 कस्टमर केयर की सेवा प्रदान करती है आप 8800688006 पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं

Q. नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन Active होने में कितना समय लगता है?

Ans.  एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन को 48 घंटे के भीतर लगाने तथा Active करने की सुविधा प्रदान करता है

Q.  नए एयरटेल ब्रॉडबैंड राउटर के लिए कितना भुगतान करना होगा

Ans.  एयरटेल कंपनी आपके द्वारा चुनाव किए गए किसी भी एयरटेल ब्रॉडबैंड योजना के पश्चात मुफ्त प्रदान किया जाएगा 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड से संबंधित जानकारियों के बारे में बताया अगर आप कम पैसों में अच्छा ब्रॉडबैंड की तलाश कर रहे हैं तो आप एयरटेल ब्रॉडबैंड का चुनाव कर सकते हैं और हाई इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं एयरटेल ब्रॉडबैंड से संबंधित जानकारियों को जानने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Leave a Comment