एयरटेल कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है अपने यूजर्स को अच्छी सुविधाएं प्रदान कर रही है किंतु अब एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को के लिए Airtel Payment Bank की नई सुविधा जारी की है जिससे आप Airtel Payment Bank का लाभ घर बैठकर आसानी से उठा सकते हैं
Airtel Payment Bank एक डिजिटल बैंक है जो आपके मोबाइल फोन में एयरटेल ऐप के जरिए ओपन किया जाता है Airtel Payment Bank को ओपन करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की भी आवश्यकता नहीं होती और इसे कैसे ओपन करें
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं पेमेंट बैंक क्या है Airtel Payment Bank अकाउंट कैसे ओपन करें Airtel Payment Bank अकाउंट खोलने के फायदे क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक दी जाने वाली है तो इसे अंतर जरूर पढ़े
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है
Airtel Payment Bank एयरटेल कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया एक डिजिटल बैंक है एयरटेल कंपनी का Airtel Payment Bank शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत के हर गांव, शहर तथा दुकानों प डिजिटलर बैंकिंग की सर्विस प्रदान करना है
Airtel Payment Bank को आप अपने मोबाइल में Airtel Thanks App के जरिए ओपन कर सकते हैं Airtel Payment Bank में आप अपना अकाउंट जीरो बैलेंस के आधार पर खुलवा सकते हैं
Airtel Payment Bank में आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड की भी सुविधा प्रदान की जाती है आज ही Airtel Payment Bank की सुविधाओं का लाभ उठाएं
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले
एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए आप Airtel Payment Bank में अपना खाता ओपन कर सकते हैं Airtel Payment Bank में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहलेAirtel Thanks Appको डाउनलोड करना होता है
और अपने मोबाइल नंबर के जरिए Airtel Thanks Appपर रजिस्ट्रेशन करें Airtel Payment Bank में खाता खुलवाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसे आप आसानी से एयरटेल थैंक्स एप्स के जरिए Airtel Payment Bank अकाउंट खोल सकते हैं
Airtel Bank Open Account
Step 1. सबसे पहलेAirtel Thanks Appको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को भरें और Send OTP पर क्लिक करें
Step 3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है उसे भरे औरAirtel Thanks AppLog In करें नाम को भरें और Next क्लिक करें
Step 4. इसके बाद आपको अपनी Basic Information भरनी होती है जैसे Name, DOB. E mail, Pin Code, 1 I’D Proof
Step 5. इसके बाद आपको 4-digit का mPIN भरे और Done पर क्लिक करें
Step 6.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP आता है उसे भरे और इसके बाद एप्लीकेशन को बंद करें और दोबारा स्टार्ट करें
Step 7. एयरटेल थैंक्स ऐप को दोबारा open करने पर कुछ permissions मांगता है उन्हें Allow करें
Step 8. इसके बाद आपको वॉलेट का ऑप्शन दिखता है उस पर क्लिक करें
Step 9. इसके बाद आपको Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 10. इसके बाद आपको Open Bank Account का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें
Step 11. अब आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स को भरना होता है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और Next पर क्लिक करना है
Step 12. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आता है उसे भर
Step 13. इसके बाद आपके आधार कार्ड के डिटेल्स सामने आ जाएंगे उसे चेक करें और पर्सनल डिटेल्स को भरें और सबमिट पर क्लिक करें
Step 14. यह आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी की जानकारी भरें और सबमिट करें
Step 15. इसके बाद एयरटेल एजेंट आपके पास वीडियो कॉल के माध्यम से KYC वेरिफिकेशन किया जाता है
Step 16. KYC का वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपका Airtel Payment Bank अकाउंट open हो जाता है
इनको भी पढ़े
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Axis Bank Flipkart Credit Card Online Apply
Airtel Axis Credit Card Cashback Ka Baap
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
एयरटेल पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड
एयरटेल पेमेंट वर्चुअल डेबिट कार्ड एक तरह का डिजिटल डेबिट कार्ड है Airtel Payment Bank Debit Card का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कर सकते हैं
इस एयरटेल वर्चुअल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको Airtel Thanks App में एयरटेल पेमेंट बैंक को खोल लेना है इसके बाद आपको वहां पर बहुत से सन दिखाई देंगे जिनमें से एक वर्चुअल डेबिट कार्ड का भी ऑप्शन होता है
अब आपको उस वर्चुअल डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और अपना mPIN भरे इसके बाद आपके सामने डिजिटल एयरटेल वर्चुअल डेबिट कार्ड आ जाता है और अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं
एयरटेल भुगतान बैंक लाभ
- एयरटेल पेमेंट बैंक एक डिजिटल बैंक है जो लोगों को घर बैठे बैंक की सुविधा प्रदान करता है
- Airtel Payment Bank में आप अपना खाता जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं
- Airtel Payment Bank में खाता खोलने पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है
- Airtel Payment Bank में खाता खोलने पर आपको 1 लाख रुपये का दुर्धटना बीमा मिलेगा
- Airtel Payment Bank एक डिजिटल बैंक का जिसे आपको बैंक के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाता है
एयरटेल भुगतान बैंक न्यूनतम शेष राशि
एयरटेल कंपनी के द्वारा दी गई है टेल पेमेंट बैंक की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने Airtel Payment Bank अकाउंट में मासिक औसत 500 रुपए की राशि रखना आवश्यक है
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले
Airtel Payment Bank में पैसे डालने के लिए आपकोAirtel Thanks Appका उपयोग करना होता हैAirtel Thanks Appमें आपको बहुत से ऑप्शन दिए होते हैं जैसे नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से Airtel Payment Bank में पैसे डाल सकते हैं
एयरटेल भुगतान बैंक अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. Airtel Payment Bank में पैसों का लेनदेन कैसे करें?
Ans. Airtel Payment Bank में पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको भीम यूपीआई आईडी बनाकर आप आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं
Q. Airtel Payment Bank एटीएम सुविधा
Ans. Airtel Payment Bank में आप डिजिटल वर्चुअल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं
Q. Airtel Payment Bank IFSC code
Ans. यदि आप Airtel Payment Bank का IFSC Code जानना चाहते हैं तो आप यह एयरटेल थैंक्स एप्स के जरिए प्राप्त कर सकते हैं IFSC code आपको Airtel Payment Bank मैं आपके अकाउंट नंबर के नीचे लिखा होता है
Q. क्या Airtel Payment Bank के लिए कोई शुल्क लगता है?
Ans. नहीं, खाता खोलने के लिए Airtel Payment Bank को कोई शुल्क नहीं देना होता है। हालाँकि आप खाता खोलते समय लागू किए जा रहे खाता सुविधा शुल्क के लिए बैंक शुल्क अनुसूची का उल्लेख कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank Review
उम्मीद करता हूं की यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel Payment Bank के बारे में तथाAirtel Thanks Appके जरिए Airtel Payment Bank में अपना खाता कैसे खुलवाएं इन सभी की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |