आज के समय में कार केवल शौक की चीज नहीं बल्कि जरूरत भी बन चुकी है आज के समय में ज्यादातर लोग खुद की कार लेने की ख्वाहिश रखते हैं जिसे पूरा करने के लिए एक बड़ी रकम की आवश्यकता होती है
लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपनी ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाते हैं बदलते समय के अनुसार भारत में बहुत सारे ऐसे बैंक है जो कार लोन के जरिए आपके कार लेने के सपने को आसान बनाते हैं कार लोन से आप अपनी खुद की कार लेने की ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
लोन लेने से पहले बहुत से लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं कि उसे लोन कैसे मिल सकता है, उसे लोन लेने में कोई कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं होगी
इस आर्टिकल में हम आपको सरल व आसान तरीकों से समझाने वाले हैं की कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, और कार लोन क्या है कार लोन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
कार लोन आपको कितने समय के लिए दिया जाता है इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे
कार लोन क्या है? (What Is Car Loan)
जब कोई व्यक्ति कार खरीदने के बारे में सोचते हैं तो उसे एक बड़ी रकम की आवश्यकता होती है जिससे वह अपने लिए कार खरीद सके बहुत से व्यक्तियों के लिए नौकरी करके इतनी बड़ी रकम जोड़ पाना बहुत ही मुश्किल होता है
तो वह अपने कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए बैंक का लोन संस्था से उधार पैसा लेता है जिससे वह अपने लिए कार खरीद सकता है और अपने सपने को पूरा करता है
4000 रुपए का लोन कैसे लें जानिये कैसे
कार लोन प्रदान करने के लिए भारत में बहुत से बैंक जैसे सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस संस्था जो आपको कार लोन की सुविधा प्रदान करती है जो आपको कार लोन आसान महीनों के किस्तों के आधार पर लोन की मंजूरी देती है
कार लोन आप नई कार व सेकंड हैंड यानी पुरानी कार के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं नई कार पर लोन लेने पर बैंक आपको जल्दी में आसान किस्तों व कम ब्याज पर लोन दे सकती है तथा पुरानी कार पर लोन लेने पर आपको ब्याज की दर अधिक देनी होती है
कार लोन कितना मिलेगा,और इसे कैसे ले?
कार लोन आवेदन किए गए व्यक्ति के मासिक सैलरी पर निर्भर करता है और साथ ही बैंक आपकी कार के मूल्य का 80% से 90% के बीच की राशि तक का लोन देता है
इसमें कार की वैल्यू का 80- 90% एक्स शोरूम प्राइस के आधार पर लोन की राशि दिया जाता है परंतु कार आपको ऑन रोड प्राइस पर दी जाती है जिसमें कई प्रकार के अन्य शुल्क जोड़कर ऑन रोड प्राइस तय किया जाता है
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
इसे कार की कीमत बढ़ जाती है परंतु बैंक हमें एक्स शोरूम प्राइस पर 80% की राशि का लोन पास करता है कार लोन लेने के लिए हमें किसी बैंक किया फाइनेंसियल कंपनी से संपर्क करना होता है और कार लोन के लिए आवेदन करना होता है
जिससे बैंक हमारी मासिक सैलरी के आधार पर लोन की मंजूरी देता है आप कार डीलर या किसी फाइनेंस कंपनी के थ्रू भी कार लोन अप्लाई कर सकते हैं कार डीलर आपको अन्य बैंक की तुलना में अधिक ब्याज पर लोन दिलवाता है
यदि आप बैंक के थ्रू कार लोन लेते हैं तो यह आपको कम ब्याज पर लोन मिल सकता है
Second Hand Car Finance कैसे करवाएं
Car Loan Eligibility
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम
- इसमें आप की सालाना न्यूनतम सैलरी 3 लाख या अधिक हो
- कार लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो
- नौकरी करने वाले व्यक्ति के पास 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए
- कार लोन में आपको बैंक को गारंटर देने की आवश्यकता नहीं होती
- क्रेडिट स्कोर व सिबिल स्कोर 750 तक हो या अधिक
Car Loan Required Documents
- पहचान का प्रमाण जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट
- आय का प्रमाण पत्र (Salary Slip), फॉर्म नंबर 16
- निवास प्रमाण (Address proof), बिजली का बिल( पिछले 3 महीने का पुराना नहीं), गैस कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड आदि
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज के दो फोटो लगेंगे
- कार के डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होती है
Car Loan Interest Rate
बैंक हमें नई कार व पुरानी कार खरीदने के लिए दोनों पर लोन देती है नई कार पर हमें कम ब्याज पर बैंक लोन मंजूरी देता है इसमें नई कार खरीदने के लिए ब्याज की दर 9.25% से 13.75% फ़ीसदी के बीच होती है
यह पुरानी कार पर लगने वाले ब्याज की दर से कम होती है पुरानी व सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए बैंक हमें अधिक ब्याज पर लोन देता है इसमें ब्याज की दर 12.50% से 17.50% फ़ीसदी के बीच होती है यह नई कार के ब्याज की तुलना में अधिक होता है
Bank Name | Loan Amount | Interest Rate |
Axis Bank | Rs.1 lakh onwards | 7.45% onwards |
IDBI Bank | Up to Rs.25 lakh | 7.35% onwards (floating) |
Union Bank of India | Up to Rs.125 lakh | 7.40% onwards |
State Bank of India | Up to 48 times of monthly income | 7.20% onwards |
Canara Bank | 90% of the car’s value | 7.30% onwards |
Bank of Baroda | Rs.1,500 (plus GST) | 7.00% onwards |
Bank of India | Rs.200 lakh | 6.85% onwards |
Car Loan Prepayment Charges
यदि आप कार लोन का भुगतान दिए गए समय से पहले करना चाहते हैं तो आपको बैंक को लोन की राशि का प्रीपेमेंट पर लगने वाला चार्ज भी देना होता है प्रीपेमेंट पर लगने वाला चार्ज कार लोन की राशि का एक छोटा सा भाग होता है
कार लोन को दिए गए समय से पहले चुकाने से आपके सिबिल स्कोर बुरा प्रभाव पड़ सकता है आपको आने वाले समय में लोन लेने में परेशानी हो सकती है
Car Loan FAQ
Q. कार लोन क्या है और इसे कैसे अप्लाई करें
Ans. जब कोई व्यक्ति कार खरीदने के लिए बैंक का लोन संस्था से उधार पैसा लेता है तो वह कार लोन होता है इसके लिए आपको किसी बैंक या लोन देने वाली कंपनी में कार लोन के लिए आवेदन करना होता है
Q. मुझे कार लोन कितना मिल सकता है
Ans. कार लोन आपको कार की एक्स शोरूम प्राइस की वैल्यू का 80% तक का लोन प्राप्त हो सकता है
Q. कार लोन किससे लेना चाहिए
Ans. कार लोन हमें बैंक या लोन संस्थासे लेना चाहिए बैंक से हमें कम ब्याज पर कार लोन मिलता है यदि हम कार डीलर से कार लोन लेते हैं इसमें ब्याज की दर अधिक होती है
Q. कार लोन पर ब्याज की दर
Ans. कार लोन पर कम से कम 8.5% प्रतिवर्ष ब्याज लिया जाता है यह लोन 7 वर्ष के लिए दिया जाता है
Car Loan Review
इस आर्टिकल में हमने आपको कार लोन से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया अगर आप भी अपनी कार लेने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आप इस लेख में दी गई कानून से संबंधित जानकारी के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं कार लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है जिसे आप किसी बैंक या फाइनेंस करता से प्राप्त कर सकते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें