धनी एप से लोन कैसे लें,[अगस्त 2024]

Rate this post

आज के समय में ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो हमें घर बैठे कम समय में लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं आज हम ऐसे ही किसी एक लोन ऐप के बारे में बात करने वाले हैं

जिससे आप कम से कम समय में तथा कम दस्तावेजों के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हैं उस लोन एप को हम इंडियनबुल्स धनी एप के नाम से जानते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

धनी एप एक सुरक्षित लोन एप है जिसे आपको टेलीविजन व सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से जरूर बताया गया होगा धनी एप से लोन लेने के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा भी विज्ञापन किया गया है

जिसमें वह धनी एप से लोन लेने के लिए सुझाव देते हैं इंडियन बुल्स धनी एप आपको कम दस्तावेजों के आधार पर लोन प्रदान करता है

इंडियनबुल्स धनी एप से आप लोन लेने के अलावा आपके बहुत से कार्य जैसे मोबाइल रिचार्ज करना, कपड़ों की शॉपिंग व अन्य प्रकार की शॉपिंग का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

इंडियनबुल्स धनी एप इन सभी सुविधाओं के अलावा अपने ग्राहकों को Dhani Onefreedom Card की भी सुविधा प्रदान कर रही है इंडियनबुल्स Dhani Onefreedom Card में अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक की क्रेडिट छूट प्रदान करती है

How to get Dhani App Loan

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इंडियनबुल्स धनी एप क्या है इस से लोन कैसे प्राप्त करें और यह काम कैसे करता है धनी एप से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है धनी एप से कितने ब्याज लोन मिलता है इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में दी जाने वाली है तो इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

धनी एप क्या है? (What Is Dhani App)

धनी एप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं धनी एप से आप डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी का रिचार्ज या फिर किसी भी प्रकार की शॉपिंग की पेमेंट भी कर सकते हैं

पिछले कुछ सालों में धनी एप के प्रति लोगों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है धनी एप के ब्रांड एंबेसडर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिससे लोगों में धनी एप के प्रति रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

इंडियनबुल्स धनी एप के द्वारा ऑनलाइन दी गई सुविधाओं के अलावा अपने ग्राहकों को Dhani Onefreedom Card की भी सुविधा प्रदान कर रहा है इंडियनबुल्स Dhani Onefreedom Card में अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक की क्रेडिट छूट प्रदान करती है

इंडियन बुल्स कंपनी की शुरुआत 2000 में समीर गहलोत जो इस कंपनी के चेयरमैन व ओनर के द्वारा की गई थी धनी एप को 16 सितंबर 2017 में इंडियनबुल्स कंपनी द्वारा भारत में लांच किया गया था धनी एप लोन प्रदान करने वाला एक सुरक्षित है यह ऐप आप हमें लोन तथा फाइनेंस की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है

Buddy Loan App

Dhani Loan Details

App Name Dhani
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 13.99% p.a.
Tenure3 Months – 2 years
Process100% Digital 
Loan Amount₹1000 to ₹15 Lakh
Processing Fees3% Onwords

Dhani Personal Loan ऑनलाइन आवेदन

धनी एप से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके माध्यम से आप धनी एप से से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं

Dhani app Loan

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से धनी ऐप को डाउनलोड करना है

Step 2. इसके के बाद धनी एप्स में अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना है

Step 3. अब आपको लोन का चुनाव करना होगा

Step 4. लोन का चुनाव करने के बाद आपके सामने लोन के प्रकार की लिस्ट खुलेगी जैसे पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन इत्यादि

Step 5. यदि आपको धनी एप से पर्सनल लोन लेना है तो पर्सनल लोन का चुनाव करेंगे

Step 6. इसके पश्चात आपको अपने निजी डिटेल्स को वरना होता है आधार कार्ड केवाईसी

Step 7. इसके बाद आपको अपना नाम, मासिक वेतन, ईमेल आईडी तथा पैन कार्ड सभी डिटेल भरनी होगी

Step 8. इसके बाद आप को कितनी राशि का लोन चाहिए वह भी डालें

Step 9. इसके बाद आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी की जांच पड़ताल की जाती है

Step 10. लोन पर अप्रूवल मिलने पर आपको अपने बैंक डिटेल को भरना होगा जिससे आपको उनकी राशि ट्रांसफर की जाएगी

Airtel Payment Bank Loan

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • ईमेल आईडी

धनी एप लोन के लिए योग्यता (Dhani Personal Loan Eligibility)

  • धनी एप से लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का सेल्फ एंप्लोई या नौकरी करने वाला
  • आपके पास एक बैंक का अकाउंट होना चाहिए

MoneyTap Loan App

Dhani Personal Loan Interest Rate

interest rate on dhani app loan

धनी एप से लोन लेने पर लोन की राशि पर आपको 13.99% वार्षिक ब्याज देना होता है लोन की राशि पर दिए जाने वाली ब्याज की दर आवेदन करने वाले व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है

धनी एप लोन की राशि कैसे चुका सकते है

इंडियनबुल धनी एप लोन की राशि का भुगतान मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं लोन की राशि का भुगतान अपनी समता के अनुसार आपको कितनी राशि किस्तों का चयन करके कर सकते हैं और यह किस्तों आपके बैंक अकाउंट से धनी एप के द्वारा काट ली जाती है

Navi Loan App

Dhani Loan FAQ

Q. धनी एप से लोन कितने समय में प्राप्त कर सकते हैं

Ans. धनी एप से लोन पर मंजूरी मिलने पर बहुत ही कम समय में लोन की राशि आवेदन करने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Q. मैं इंडियनबुल्स से कितना लोन प्राप्त कर सकता हूं

Ans. इंडियनबुल्स आपको 1 हजार से लेकर 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन की राशि आप की मासिक आय तथा आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं

Q. Dhani Onefreedom Card से पैसा निकल सकता हूं

Ans. आप Dhani Onefreedom Card से पैसा नहीं निकलवा सकते हैं

Q. इसमें सिबिल स्कोर की आवश्यकता होती है

Ans. धनी एप से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता होती है सिबिल स्कोर के आधार पर आपको लोन की राशि पर ब्याज की छूट दी जाती है

Dhani App Loan Review

यह आर्टिकल आपको धनी एप से लोन लेने में सहायता करेगा आप किस तरह से धनी एप से लोन ले सकते हैं और आपको धनी एप से लाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आपको लोन लेने के लिए क्या करना होगा

इन सभी की जानकारी इस लेख में दी गई है तो इसलिए लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिसकी मदद से आप धनी एप से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी निजी समस्याओं को दूर कर सकते हैं धनी एप से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें|

धन्यवाद|

Leave a Comment