Indialends Personal Loan कैसे ले,[अगस्त 2024] दस्तावेज, ब्याज दर, योग्यता

Rate this post

दोस्तों आज हम इंडिया लैंड्स लोन एप के बारे में बात करने वाले हैं इंडिया लैंड्स एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं इंडिया लेंड्स लोन एप की सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

इंडिया लेंड्स लोन एप से लोन लेना की प्रक्रिया बहुत ही सरल व आसान है अगर आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है तो इंडिया लैंड लोन ऐप आपके के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया लेंड्स लोन एप क्या है, इंडिया लेंड्स लोन एप से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इंडिया लेंड्स ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, लोन के लिए योग्यता क्या होगी, लोन की राशि पर ब्याज दर इत्यादि की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जाने वाली है तो आइए जानते हैं कि इंडिया लैंड्स लोन एप से लोन कैसे ले

इंडिया लेंड्स लोन एप क्या है (Indialends Loan App)

इंडिया लैंड्स एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान करता है इंडिया और लैंड लोन एप अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है इंडियायलेंड्स लोन एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

इंडिया लेंड्स लोन ऐप क्रेडिट उत्पादों के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है और साथ ही विभिन्न बैंकों तथा एनबीएफसी संस्थाओं से मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन की की सुविधा प्रदान करता है इंडिया लेंड्स लोन एप की 50 से भी अधिक बैंकों तथा फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है जहां पर आप अच्छे लोन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं

Indialends Personal Loan

इंडिया लेंड्स लोन एप्लीकेशन को मार्च 2016 में लांच किया गया था और यह लोन एप्लीकेशन एनबीएफसी तथा आरबीआई के द्वारा अप्रूव्ड और साथ ही आरबीआई के सभी गाइडलाइंस के नियमों व शर्तों को फॉलो करती है इंडिया लेंड्स लोन एप्लीकेशन अपने सभी ग्राहकों को एक सुरक्षित लोन की सुविधा प्रदान करती है

Indialends Personal Loan Details

App Name IndiaLends Loan App
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 10.25%-25% p.a.
Tenure6-60 Months
Process100% Digital 
Loan Amount50 Lakh
Processing Fees1.5%-6%
Employment TypeSalaried/Self-Employed
Age18-60 year

इंडिया लेंड्स लोन एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों का
  • सैलरी स्लिप
  • ITR, फार्म 16

Paytm App से लोन कैसे ले?

धनी एप से लोन कैसे लें

इंडिया लेंड्स लोन के लिए योग्यता (Indialends Personal Loan Eligibility)

  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आप एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लोई होने अनिवार्य है
  • आपकी मासिक आय 10000 या इससे अधिक होनी चाहिए
  • वेतन भोगी के लिए 6-12 महीने तक एक ही कार्य पर कार्यकाल होना अनिवार्य है
  • स्वरोजगार के लिए 3 वर्षों के लिए कार्यकाल होना अनिवार्य है

MoneyTap Loan Apply Online

Navi App se Loan kaise le

इंडिया लेंड्स लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Indialends Personal Loan Apply)

Indialends Personal Loan Apply

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इंडिया लेंड्स लोन ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन पर साइन अप करें और Get OTP पर क्लिक करें

Step 3. इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, DOB, पिनकोड, जेंडर इत्यादि

Step 4. अपने लोन की ईएमआई चेक करने के लिए केलकुलेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आप अपने लोन की प्रति महीने की EMI के बारे में जान सकते हैं

Step 5. इसके बाद अपने लोन के फार्म को सबमिट करें और वेरिफिकेशन के लिए कॉल या मैसेज का इंतजार करें

Step 6. लोन अप्रूव होने पर लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है

PaySense se Loan kaise le

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Indialends Lending Partners

  1. रुपेक फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (Rupeek Fintech Pvt Ltd)
  2. रूपटोक फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (Ruptok Fintech Pvt Ltd)
  3. फ्लैट व्हाइट कैपिटल प्रा। लिमिटेड (Flat White Capital Pvt. Ltd.)
  4. टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Tata Capital Financial Services Limited)
  5. बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BAJAJ FINANCE LIMITED)
  6. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited)
  7. येस बैंक लिमिटेड (YES BANK Ltd)
  8. इंडसइंड बैंक लिमिटेड (IndusInd Bank Limited)
  9. इन्फोक्रेडिट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (InfoCredit Services Private Limited)
  10. एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance Limited)
  11. दित्या फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (Ditya Finance Private Limited)
  12. फिनोवेशन टेक सॉल्यूशंस प्रा। लिमिटेड (Finnovation Tech Solutions Pvt. Ltd.)
  13. सोशल वर्थ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (SOCIAL WORTH TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED)
  14. मेब्राइट वेंचर्स प्रा। लिमिटेड (Maybright Ventures Pvt. Ltd.)
  15. एमडब्ल्यूवाईएन टेक प्राइवेट लिमिटेड (MWYN Tech Private Limited)
  16. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड (IDFC FIRST Bank Limited)
  17. सिटी बैंक इंडिया लिमिटेड (Citi Bank India Limited)
  18. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पीएलसी (Standard Chartered Bank PLC)
  19. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  20. क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Clix Capital Services Private Limited)
  21. पेसेंस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (PaySense Services India Private Limited)
  22. एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)
  23. भानिक्स फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BHANIX FINANCE AND INVESTMENT LIMITED)
  24. पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Piramal Capital & Housing Finance Limited)
  25. Whizdm इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (Whizdm Innovations Private Limited’s)
  26. लेंडिंगकार्ट फाइनेंस लिमिटेड (LENDINGKART Finance Limited)
  27. ब्रिज फिनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Bridge Fintech Solutions Private Limited)
  28. फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड (Fullerton India Credit Company Limited)
  29. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited)
  30. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank Limited)
  31. किसत्सु सेसन फाइनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Kisetsu Saison Finance India Private Limited)
  32. आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Finance Limited)
  33. InCred वित्तीय सेवा लिमिटेड (InCred Financial Services Limited)

MoneyTap Loan Apply Online

Navi App se Loan kaise le

इंडिया लेंड्स एप से प्राप्त लोन की राशि पर ब्याज दर (Indialends Personal Loan Interest Rate)

इंडिया लेंड्स ऐप से प्राप्त लोन की राशि पर आपको 10.25% से लेकर 25% वार्षिक ब्याज दर देनी होती है और यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर तथा जोखिम प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर तथा क्रेडिट प्रोफाइल अच्छा है तो आप इंडिया लेंड्स ऐप से आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं

Home Credit se Loan kaise milega

Buddy App se Loan kaise le

Indialends Customer Care

लोन से संबंधित समस्या या क्रेडिट स्कोर से संबंधित समस्या के लिए इंडिया लेंड्स में आप ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं जो इस प्रकार है

Send us mail at
support@indialends.com

For credit report related issues mail us at
score@indialends.com

CASHe App Se Loan Kaise Le

Cashbean Loan App Kya Hai

Indialends Personal Loan FAQ

Q. इंडिया लेंड्स एप से कितना लोन ले सकते हैं

Ans. इंडिया लेंड्स लोन एप से आप 50 लाख रुपया तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर तथा आप की मासिक आय के आधार पर निर्भर करती है

Q. इंडिया लेंड्स एप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं

Ans. इंडिया लैंड्स एप से प्राप्त लोन की राशि आप 6 महीनों से लेकर 60 महीनों की समय अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं

Q. इंडिया लेंड्स लोन की राशि का भुगतान न करने पर

Ans. यदि आप इंडिया लैंड लोन की राशि का भुगतान देरी से करने पर या न करने पर ऋण देता कि नीति के आधार पर अतिरिक्त शुल्क, दंड शुल्क भी लगाया जा सकता है

Q. इंडिया लैंड लोन पर प्रोसेसिंग फीस क्या होगी

Ans. इंडिया लेंड्स लोन एप से लिए गए पर्सनल लोन पर आपको 1.5% से लेकर 6% की दर् से प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है

Q. क्या इंडियालैंड से ऐप से लोन लेना सुरक्षित है

Ans. जी हां इंडिया लेंड्स लोन एप से लिया गया लोन बिल्कुल सुरक्षित होता है क्योंकि इंडिया लेंड्स 50 से भी अधिक बैंकों तथा NBFC संस्थाओं के साथ भागीदारी की हुई है

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको इंडिया लेंड्स लोन एप से पर्सनल लोन कैसे ले के प्रोसेस के बारे में बताया यदि आपको भी तत्काल लोन की आवश्यकता है तो इंडियायलेंड्स लोन एप्प आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है

आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Leave a Comment