जाना बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है,[दिसंबर 2024]

Rate this post

जाना स्माल फाइनेंस बैंक आपके सपनों तथा व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं को अधिक महत्व देने के साथ उन्हें पूरा करने में आपकी मदद करता है जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर विभिन्न प्रकार के लोन लेकर आया है

जाना स्माल फाइनेंस बैंक से आप वह लोन चुन सकते हैं जो आपकी सुविधा के लिए अनुकूल हो तथा आपकी आवश्यकता के लिए सबसे उपयुक्त हो. जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे ले?, बारे में जानकारी देंगे. यदि आप एक महिला है और जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा

इस लेख के माध्यम से हम आपको जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे लिया जा सकता है, महिला ग्रुप लोन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है

4000 रुपए का लोन कैसे लें जानिये कैसे

कितने समय के लिए जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन ले सकते हैं और महिला ग्रुप लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Table of Contents

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है?

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक का महिला ग्रुप लोन उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से लोन की सुविधा का विस्तार करने के लिए बनाया गया है जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिलाएं ग्रुप लोन लेकर अपने सपनों तथा व्यवसायिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकती है

jana small finance bank group loan

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप होना अनिवार्य है आप अपने नजदीकी जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जाकर जाना बैंक के लोन अधिकारी से महिला ग्रुप लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के लोन अधिकारी आपको आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन करेंगे.

Jana Small Finance Bank Group Loan Detail in Hindi

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है इन नियमों व शर्तों का पालन करके आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से आसानी से महिला ग्रुप लोन प्राप्त कर सकते हैं

Sr. No.आर्टिकल का नामजाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन
1बैंक का नामजाना स्मॉल फाइनेंस बैंक
2लोन का नाममहिला ग्रुप लोन
3न्यूनतम आयु18 वर्ष
4अधिकतम आयु58 वर्ष
5आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ
6ब्याज दर22%-26% वार्षिक ब्याज दर
7लोन की समय अवधि24 महीनों के लिए
8प्रोसेसिंग शुल्क0-2% + GST
9लोन की राशि15000 से लेकर ₹50000 तक
10सिक्योरिटी के रूप मेंमहिला ग्रुप से प्राप्त गारंटी

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कैसे करें

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से आप महिला ग्रुप लोन के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं यहां पर हमको ऑनलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताइए

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

ताकि आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से आसानी से महिला ग्रुप लोन प्राप्त कर सके. जाना बैंक में महिला ग्रुप लोन आवेदन करने का ऑफलाइन सबसे आसान तथा सुरक्षित तरीका है ऑफलाइन महिला को लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन ऑफलाइन आवेदन

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप का होना अनिवार्य है इसके बाद जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की निकटतम शाखा पर जाएँ और हमारे ऋण कार्यकारी से आप महिला ग्रुप लोन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

और साथ ही आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर आपको अपने केवाईसी डोकोमेंट को जमा करके तथा जाना बैंक द्वारा निर्धारित महिला ग्रुप लोन नियम और शर्तों को पूरा करके लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन ऑनलाइन आवेदन

जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online

Step 1. महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जाना बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए

Step 2. इसके बाद होम पेज पर सर्च बॉक्स में Group Loan टाइप करके सर्च करें.

Step 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Group Loan For Women का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 4. इसके बाद आपको एक लोन एप्लीकेशन फार्म दिखाई देगा जिसमें आपको अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिनकोड, शहर आदि सभी जानकारी को भरें

Step 5. इसके बाद आपको लास्ट में Captcha Code को भरना होता है और लास्ट में छोटा सा बॉक्स है उसे ठीक करें और अपने फार्म को सबमिट करें

Step 6. अब कुछ दिनों का इंतजार करें बैंक आपके द्वारा किए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करेंगे फिर आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर बैंक में जाना होता है

Step 7. जाना बैंक के द्वारा आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच की जाती है डाक्यूमेंट्स होने के पश्चात लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर की जाती है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Sr. No.Primary IDAadhaar Card
1.Secondary IDPan Card / Form 60
2.Without Pan Card (Officially Valid Documents)Passport
Voter ID card
Driving licence
NREGA (National Rural Employment Guarantee Act)
3.Residence ProofAny of the valid KYC Documents
Utility bill (not more than 2 Months old)

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन योग्यता

  • महिलाओं का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • ग्रुप में मौजूद महिलाओं की आयु 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • महिला ग्रुप लोन लेने के लिए केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता को पूरा करें
  • प्रतिकूल क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार स्वीकार्य क्रेडिट मानदंडों को पूरा करना चाहिए
  • उन ग्राहकों के समूह का हिस्सा होना चाहिए जो लोन की राशि चुकाने अदायगी के लिए एक-दूसरे की गारंटी देने को तैयार हों
  • महिला ग्रुप लोन लेने के लिए 10 से 15 महिलाओं का समूह होना अनिवार्य है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन ब्याज दर

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से आप महिला ग्रुप लोन 22% से लेकर 26% के वार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से प्राप्त महिला ग्रुप लोन पर आपको 0% से लेकर 2% की से शुल्क देना होता है और साथ ही लोन की राशि पर जीएसटी शुल्क भी लगाया जाता है

Jana Small Finance Bank Women Group Loan Interest rate

बोल फाइनेंस बैंक से प्रात महिला ग्रुप लोन पर आपको किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट चार्ज, प्रीपेमेंट चार्ज, लेट पेमेंट चार्ज, तथा फोरक्लोज शुल्क इत्यादि नहीं देना होता जाना स्मॉल फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए आपको केवल प्रोसेसिंग शुल्क तथा जीएसटी शुल्क देना होता है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के फायदे

  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर लिया जा सकता है
  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से आप महिला ग्रुप लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • जाना बैंक से घर बैठे ऑनलाइन महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • जाना बैंक से आप महिला ग्रुप लोन 10000 से लेकर ₹50000 तक का प्राप्त कर सकते हैं
  • ग्रुप लोन को समय पर जमा करने पर आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से अधिकतम राशि का महिला ग्रुप लोन ले सकते हैं
  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है
  • यहां पर आपको केवल बैंक में महिला ग्रुप लोन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए जाना होता है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आप एक महिला है और जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच रही है तो आप जाना फाइनेंस बैंक में संपर्क करें और हमारे कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आवेदन प्रक्रिया में आपकी मदद करने के लिए हमारे लोन एक्जीक्यूटिव के साथ एक डोरस्टेप सर्विस अपॉइंटमेंट तय करेंगे

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसी स्थिति में आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर में संपर्क करके महिला ग्रुप लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Banking Toll Free:1800 2080
Any Querry :1800 4200

Jana Small Finance Bank Group Loan FAQ

प्रश्न. जाना स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे लें?

Ans. जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आपको 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप बनाना होता है और फिर और अपने नजदीकी जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जाकर महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकती है

प्रश्न. जाना बैंक से प्राप्त महिला ग्रुप लोन को जमा कैसे करें?

Ans. जाना स्माल फाइनेंस बैंक से प्राप्त महिला ग्रुप लोन को आप किस्तों के आधार पर जमा कर सकते हैं इन किस्तों को आप मासिक तथा सप्ताहिक किस्तों में भी जमा कर सकते हैं

प्रश्न. जाना बैंक महिला ग्रुप लोन कितने समय के लिए प्राप्त कर सकते हैं

Ans. जाना बैंक से आप महिला ग्रुप लोन अधिकतम 24 महीनों की समय अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं

प्रश्न. जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितना महिला ग्रुप लोन ले सकते हैं

Ans. जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से ₹15000 से लेकर ₹50000 तक का महिला ग्रुप लोन लिया जा सकता है

प्रश्न. यदि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या मैं महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकती हूं

Ans. आपके पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो भी आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं परंतु इसके लिए आपको अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे फॉर्म 60, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) आदि को जमा कराना होगा

Conclusion

क्या आप भी जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेना चाहती है आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे लें?, तथा महिला ग्रुप लोन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई है

इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात आप आसानी से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें

Leave a Comment