Lazypay App से लोन कैसे ले,[अगस्त 2024]

Rate this post

क्या आपको पैसों की सख्त जरूरत है और आप बिना इनकम प्रूफ के लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बिना इनकम प्रूफ दिए लोन प्राप्त कर सकते हैं

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

जी हां बिल्कुल बिना इनकम प्रूफ के आप Lazypay App से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं Lazypay App ऐप से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप की सहायता से आप 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं

Lazypay App Loan

 

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आप Lazypay App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं Lazypay App से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी Lazypay App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होगी

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

और यह कितने समय के लिए लोन प्रदान करता है और इस ऐप से हमें कितना लोन मिल सकता है इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं यदि आप अपने जिले से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़े

Lazypay App क्या है

Lazypay App लोन की सुविधा प्रदान करने वाला एक लोन ऐप है इस लोन एप की सहायता से आप घर पर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसमें आपको कागज कार्रवाई की भी जरूरत नहीं पड़ती

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

यह लोन आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाता है और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप कम से कम समय में Lazypay App से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Lazypay App एक तरह का वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है इस ऐप की सहायता से आप क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं Lazypay App अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए इनोवेटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे यह अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करती है

Lazypay App के संस्थापक का नाम जितेंद्र गुप्ता है और इस ऐप को भारत में PayU Finance (India) Private Limited के द्वारा 19 फरवरी 2014 को लांच किया गया था

Lazypay Loan App Details

App Name Lazypay
Loan NamePersonal Loan
Interest Rate 15% – 32% p.a.
Tenure3 Months – 24 Months
Process100% Digital 
Loan Amount10000 – 1 Lakh

Lazypay Pay Later

Lazypay App Personal Loan kase le

 

Lazypay App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना होता है क्योंकि Lazypay App ऐप को पहले Lazypay App पे लेटर ऐप के रूप में इस्तेमाल करना होता है

शुरुआती समय में इसमें आपको कुछ क्रेडिट्स लिमिट्स दी जाती है और इन क्रेडिट लिमिट्स का भुगतान आप समय पर करते हैं तो आपको लोन ऑफर्स भी मिल जाते हैं कि आपकी पे लेटर के क्रेडिट लिमिट 10,000 से अधिक बढ़ जाती है

तो इसके पश्चात आप Lazypay App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह लोन आपको केवाईसी के पश्चात कम से कम समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

Lazypay Loan Apply

Step 1. सबसे पहले Lazypay App ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Step 2. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें

Step 3. इसके बाद अपनी Basic Information को भरे

Step 4. इसके बाद आपको Lazypay App ऐप में कुछ कर क्रेडिट लिमिट्स मिलती है

Step 5. अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी का KYC करना होगा

Step 6. आपको Auto Pay के लिए अपने सेविंग अकाउंट की डिटेल भरे और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर आए OTP के जरिए Mandate Activate करें

ध्यान दें- इस ऐप में आपको शुरुआती समय में Pay Later इस्तेमाल करें और समय पर भुगतान करने पर आपको पर्सनल लोन के लिए भी ऑफर भी मिल जाएंगे

Lazypay Loan पात्रता

  • आपका एक भारतीय होना अनिवार्य हैं
  • आपका सिबिल स्कोर 720 या इससे अधिक होना चाहिए
  • आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए
  • आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है

Lazypay App आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • सेल्फी फोटो

Lazypay App से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं

यह एप्लीकेशन आपको 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है Lazypay App से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यह लोन एप आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है

Lazypay App से कितने समय के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं

Lazypay App आप हमें पर्सनल लोन कम से कम 3 महीनों के लिए देती है और इसकी अधिकतम समय अवधि 24 महीनों की होती है इस लोन की राशि का भुगतान आप महीने की किस्तों के आधार पर कर सकते हैं जिससे आप पर लोन की राशि का भुगतान करने का ज्यादा दबाव नहीं पड़ता

Lazypay Loan Interest Rate

Lazypay App Loan Interest Rate

 

यदि आप रिले जी पर आप से पर्सनल लोन प्राप्त करते हैं तो आपको इस पर 15% से लेकर 32% वार्षिक ब्याज देना होता है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपने जी पर आपसे आकर्षक ब्याज की दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Lazypay Loan फ़ायदे

  • Lazypay App से आप बिना इनकम प्रूफ के लोन ले सकते हैं
  • 15 दिनों के लिए बिना ब्याज के आप Lazypay App लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • Lazypay App से आप ₹100000 तक का लोन फिरा गारंटी के ले सकते हैं
  • Lazypay App पे लेटर का इस्तेमाल आप क्रेडिट कार्ड की तरह कर सकते हैं
  • समय पर भुगतान करके आप अच्छी क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं
  • Lazypay App से आप कम दस्तावेजों के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हैं

Lazypay App Loan FAQ

Q. Lazypay App से फ्री में सिविल स्कोर कैसे देखें

Ans. अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप Lazypay App के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल और पैन कार्ड का इस्तेमाल करना होता है यदि आप अपने मोबाइल में ही सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने Lazypay App ऐप में जाकर Credit Shield Active करना होता है

Q. Lazypay App से लिए गए लोन का भुगतान कैसे करें

Ans. Lazypay App के द्वारा लिए गए लोन का भुगतान आप अपने मोबाइल की सहायता से कर सकते हैं लोन की राशि का भुगतान Lazypay App ऐप के माध्यम से कर सकते हैं Lazypay App ऐप में ही आपको पेमेंट का ऑप्शन दिया जाता है

Q. Lazypay App को कैसे इस्तेमाल करें

Ans. Lazypay App ऐप का इस्तेमाल आप पैसों का लेनदेन के लिए कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करने के लिए Lazypay App ऐप का उपयोग कर सकते हैं

Q. Lazypay App से लिए गए पर्सनल लोन पर बैंक बाउंस शुल्क क्या है

Ans. बैंक बाउंस शुल्क वह होता है जब आपके बैंक अकाउंट में कम धनराशि होती है असफल प्रयास के लिए आपको इस पर बैंक बाउंस शुल्क 300 रुपए का बिलिंग चक्र लगाया जाता है

Lazypay Personal Loan Reviews

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया किस तरह आप Lazypay App पे लेटर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस एप से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस होगा इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है तो इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

 ध्यान दें- नमस्कार दोस्तों इसमें हम किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करते केवल लोन से संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करते हैं

Leave a Comment