Mobikwik Loan Online Apply,[अगस्त 2024]

Rate this post

आज के समय में महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और पैसों की कमी के कारण आप अपने दैनिक खर्चों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है इसीलिए आपके पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं

इसकी सहायता से आप कम से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं मोबिक्विक लोन एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं

mobikwik loan kaise le

आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको मोबिक्विक से लोन कैसे लें इसके बारे में बताने वाले हैं और मोबिक्विक की ऐप क्या है मोबिक्विक से लोन कितने समय के लिए प्राप्त कर सकते हैं

मोबिक्विक से लोन लेने पर किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी जाने वाली है अगर आप मोबिक्विक से लोन लेना चाहते हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें

Mobikwik App Kya Hai

मोबिक्विक एक ई वॉलेट एप है मोबिक्विक ई वॉलेट में आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की सहायता से इसमें पैसों को ऐड कर सकते हैं मोबिक्विकएप में ऐड किए गए पैसों से आप मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल ऑनलाइन शॉपिंग का बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं

यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है इस एप्लीकेशन को अगस्त 2012 में लांच किया गया था और इसके यूजर्स एक करोड़ से भी ज्यादा है और बहुत से लोगों ने मोबिक्विक से लोन प्राप्त कर चुके हैं और उसका लाभ उठा रहे हैं

PhonePe लोन कैसे अप्लाई करें जानिए क्या है प्रोसेस

Mobikwik Personal loan kaise le

मोबिक्विक से लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिस की सहायता से आप आसानी से Mobikwik App से लोन प्राप्त कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मोबिक्विक ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से मोबिक्विक ऐप पर लॉगिन करें

Step 3. इसके बाद आपको You Can Now Get Upto 60000 के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4. इसके बाद अपनी डिटेल्स को भरे और Continue क्लिक करें

Step 5. इसके बाद अपनी प्रोफेशनल डिटेल भरे और Continue क्लिक करें

Step 6. इसके बाद आप की लोन की एप्लीकेश मोबिक्विक के पास चली जाएगी

Step 7. लोन पर अप्रूवल मिलने के पश्चात लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

Airtel Payment Bank Me Khata Kaise Khole

Mobikwik Loan Eligibility

  • Mobikwik App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • मोबिक्विक से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए

Paytm App से लोन कैसे ले?

Mobikwik Loan आवश्यक दस्तावेज

Mobikwik Loan Required Documents
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • आय प्रमाण

धनी एप से लोन कैसे लें

Mobikwik App Loan

  1. Mobikwik Zip loan
  2. Mobikwik Shopping loan
  3. Mobikwik Personal loan

Mobikwik Zip loan

जिप लोन वह लोन होता है जिसमें आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की सख्त जरूरत होती है मेडिकल एमरजैंसी बिल पेमेंट डिश टीवी का रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज इत्यादि इनमें से किसी भी इमरजेंसी के लिए आप Mobikwik App से ₹5000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन आपको 15 दिनों के लिए भी जीरो इंटरेस्ट पर दिया जाता है

Mobikwik Shopping loan

शॉपिंग लोन नाम से ही पता लगता है कि यह लोन किस माध्यम के लिए लिया जाता है इस लोन से आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग जैसे मोबाइल लैपटॉप, फ्रिज, मशीन, टीवी या फिर कोई अन्य सामान खरीदने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए इसे मोबिक्विक शॉपिंग लोन कहा जाता है इसमें आपको ₹60000 तक का लोन दिया जा सकता है यह लोन आपको 6 महीने से 1 साल के लिए दिया जाता है

Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply

Mobikwik Personal loan

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसका इस्तेमाल आप अपने किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे शादी के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए, व्यक्तिगत खर्चे को पूरा करने के लिए अन्य और भी कार्यों को पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं पर्सनल लोन आप किसी भी बैंक के लोन संस्था से प्राप्त कर सकते हैं

MoneyTap Loan Apply Online

Mobikwik App से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं

Mobikwik App से आप 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं मोबिक्विक से अधिक राशि का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए जिससे आप Mobikwik App से अधिक राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं

PaySense se Loan kaise le

Mobikwik Personal Loan Interest Rate

mobikwik loan Interest Rate

Mobikwik App से लोन लेने पर आपको 2.12% प्रति महीने की दर से ब्याज देना होता है यह ब्याज की दर लोन की राशि पर निर्भर करती है और आपके सिबिल स्कोर पर भी लोन की राशि पर ब्याज की दर तय की जाती है

Insta Money loan Kaise le

Mobikwik App कितने समय के लिए लोन प्रदान करता है

Mobikwik App से लिया गया पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 18 महीनों के लिए दिया जाता है इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है लोन की राशि का भुगतान आप मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं

Navi App se Loan kaise le

Mobikwik Loan FAQ

Q. Mobikwik App पर खाता खोलने पर शुल्क लगता है

Ans. जी नहीं Mobikwik App पर खाता खोलने पर आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता Mobikwik App पर रजिस्ट्रेशन करने पर आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता Mobikwik App के द्वारा यह सुविधा अपने ग्राहकों को निशुल्क दी जाती है

Q. Mobikwik App से कितने प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं

Ans. Mobikwik App से आप तीन प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं जिनके बारे में हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया है

Q. Mobikwik App से शॉपिंग लोन ले सकते हैं

Ans. जी हां बिल्कुल आप Mobikwik App से शॉपिंग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको 60 हजार रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं

निष्कर्ष

आज किस आर्टिकल में अपने आप को Mobikwik App लोन के बारे में जानकारी दी इसमें हमने आपको बताया है किस तरह आप मोबिक्विक ऐप का इस्तेमाल करके इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लो ना आपको कम से कम समय में प्रोवाइड किया जाता है अगर आप Mobikwik App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख को पढ़ने के पश्चात आप Mobikwik App से लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

ध्यान दें- नमस्कार दोस्तों इसमें हम किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करते केवल लोन से संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करते हैं |

Leave a Comment