आज के समय में पैसों की जरूरत लगभग सबको पड़ती है अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप लोन लेने के बारे में सोचते हैं आज हम एक ऐसे ही ऐप के बारे में आपको बताने वाले हैं
जिसका नाम मनीटप लोन एप जिससे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे आपको बैंक के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं होती और आपका समय भी बच जाता है
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
इस लोन ऐप के माध्यम से आप 3000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं मनीटप लोन एप से आप कम से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनीटप लोन एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कि मनीटप से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस होगा
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
मनीटप लोन एप से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होगी इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में दी जाने वाली है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप मनीटप लोन एप से आसानी से लोन प्राप्त कर सके और उसका लाभ उठा सके
MoneyTap Loan App
MoneyTap App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो लोगों को घर बैठे इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करता है MoneyTap App्स ऐप 3 आजा रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन से लोन जल्द से जल्द अप्रूव हो जाता है मनीटप लोन एप से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप व्यक्तिगत किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं
मनीटप ऐप को स्टार्टअप कंपनी ने अक्टूबर 2015 को लांच किया था स्टार्टअप कंपनी ने आरबीएल बैंक के साथ पार्टनरशिप करके इस ऐप को लांच किया था मनीटप लोन एप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy है
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
यह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अंतर्गत कार्य करती है और यह कंपनी NBFC के द्वारा भी अप्रूव्ड है जिसके कारण इस लोन एप से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित हो जाता है और इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है
MoneyTap Loan App Detail
App Name | MoneyTap |
Loan Name | Personal Loan |
Interest Rate | 12% – 36% p.a. |
Tenure | 3 to 36 months |
Process | 100% Digital |
Loan Amount | 10000 to 5 Lakh |
Processing Fees | 2% to 3.75% |
Moneytap Personal Loan Apply
MoneyTap App से लोन लेने के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं घर बैठे अपने मोबाइल से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step 1. MoneyTap App से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एप्लीकेशन में लॉगिन करें
Step 3. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी करनी होती है नाम पता DOB पैन कार्ड
Step 4. इसके बाद अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करें
Step 5. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो लोन अप्रूव हो जाएगा
Step 6. इसके बाद लोन की राशि का भुगतान करने के लिए ईएमआई का चुनाव करें
Step 7.इसके बाद अपने बैंक डिटेल को भरें और सबमिट करें
Step 8. इसके बाद लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी
इस तरह से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके MoneyTap App से लोन प्राप्त कर सकते हैं
MoneyTap Loan Eligibility
- आपका भारतीय नागरिक बनाने वाले हैं
- MoneyTap App से लोन लेने के लिए आप की आयु 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- MoneyTap App से लोन लेने के लिए आपका Salaried और self-employed होना अनिवार्य है
- आपके पास एक मौजूदा इनकम सोर्स होना अनिवार्य है
- आपका सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए
MoneyTap Documents Required
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- सेल्फी
MoneyTap App लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं
MoneyTap App से प्राप्त लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तथा आपत्कालीन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे
- मेडिकल इमरजेंसी में
- व्यक्तिगत उपयोग के लिए
- खुद की शादी या घर में किसी की शादी के लिए
- घूमने फिरने के लिए
- घर की मरम्मत के लिए
- दैनिक खर्चों के लिए
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
MoneyTap App Maximum Loan
MoneyTap App की सहायता से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं मनीटप ऐप भारत में 60 से भी ज्यादा शहरों में लोन की सुविधा प्रदान कर रही है
MoneyTap Loan Interest Rate
MoneyTap App से लोन लेने पर आपको 1.09 प्रति महीना देना होता है यह ब्याज की दर आपके लोन के राशि पर भी निर्भर करती है और साथ ही आपके सिविल स्कोर के आधार पर भी लोन की राशि लगने वाले ब्याज की दर तय की जाती है का सिविल स्कोर अच्छा होता है तो आपको भी आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं
Lazypay App Kya Hai | Lazypay Loan Apply
Loan Timings from MoneyTap App
मनीटप ऐपहमें लोन की राशि 3 महीनों से लेकर 36 महीने तक प्रदान करती है इसी समय अवधि के अंदर आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है लोन की राशि का भुगतान आप मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं जिसे आप लोन लेते समय मासिक किस्तों की राशि का चुनाव कर सकते हैं
MoneyTap Personal Loan Fees & Charges
इसमें आपको One-time Line Setup Fee 499 रुपए देना होता है और इसमें GST भी शामिल होती है
इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस हर बार पैसा निकालने पर देनी होती है और आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए नगद राशि पर 2% की दर से शुल्क देना होता है
लोन की राशि का देरी से भुगतान करने पर आपको मूल राशि का 15% देना होता है
NIRA Instant Loan Apply Online
MoneyTap App Loan FAQ
Q. MoneyTap App लोन के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए
Ans. MoneyTap App से लोन लेने के लिए आवेदक की 20 हजार रुपए से अधिक मासिक आय होनी चाहिए
Q. MoneyTap App कितने शहरों में लोन सुविधा प्रदान कर चुकी है
Ans. MoneyTap App के द्वारा भारत के 60 से भी ज्यादा शहरों के लोन की सुविधा प्रदान कर चुकी है
Q. MoneyTap App से लोन कैसे लें
Ans. MoneyTap App से लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन होना चाहिए उस मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं
Moneytap Loan Review
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया किस तरह आप मनीटप ऐप की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं मनीटप ऐप अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप मनी टाइप ऐप से कम से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं |
ध्यान दें- नमस्कार दोस्तों इसमें हम किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करते केवल लोन से संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करते हैं |