पर्सनल लोन एक ऐसी क्रेडिट सुविधा होती है जो आपकी निजी समस्याओं को पूरा करने में मदद करती है पर्सनल लोन बहुत ही आसान शर्तो पर बैंक के द्वारा दिया जाता है जिसे आप कम से कम समय में प्राप्त कर सकते हैं
I Need 30000 Rupees Loan Urgently
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है इसमे लोन लेने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की गारंटी, सिक्योरिटी देने या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती इस तरह पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान होता है
पर्सनल लोन कैसे ले? (Personal Loan Kaise le)
इसमें आप पैसे का इस्तेमाल अपनी इच्छा के अनुसार या इस लोन का उपयोग वह व्यक्ति अपनी किसी भी तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है
मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है
चाहे इसमें मेडिकल इमरजेंसी हो, या घर में किसी की शादी का खर्चा, या फिर पढ़ाई का खर्चा हो आदि पर्सनल लोन से आप इन सभी खर्चों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं
पर्सनल लोन के लिए आप दो तरह के माध्यम से लोन ले सकते हैं
ऑफलाइन (Offline)
ऑनलाइन (Online)
ऑफलाइन (Offline)
यदि आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह एक तरह से ऑफलाइन के माध्यम से लिया गया लोन आता होता है इसमें लोन लेने वाले व्यक्ति को अपने निजी डॉक्यूमेंट बैंक में दिखाने होते हैं
मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे
जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट आदि जिसके आधार पर उस व्यक्ति को आसानी से बैंक द्वारा लोन दिया जाता है
इस लोन को चुकाने के लिए मूल की राशि तथा उस पर लगने वाले ब्याज को दिए गए समय की अवधि के अंदर बैंक को चुकाना होता है जिससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहता है
ऑनलाइन (Online)
ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती इसके लिए आपको कुछ पर्सनल लोन ऐप (Personal Loan Apps) जैसे Kreditbee Loan App, Kissth Loan App, Money View Loan App आदि
जो आपको आसानी से 20 मिनट में 1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है इसकी सालाना ब्याज की दर 12% से लेकर 24% तक हो सकती है
5 मिनट में लोन कैसे लें: How To Get Loan In 5 Minutes
Instant Personal Loan Application
App Name | Loan Amount | Interest Rate | Time Period |
Buddy | 10000 to 15 lakh | 11.99% to 30% p.a. | 6 months to 5 year |
Nira | 3000 to 1 lakh | 24% to 36% p.a. | 3 months to 2 year |
EarlySalary | 3000 to 5 lakh | 30% p.a. | 3 months to 2 year |
TATA Neu | 5000 to 10 lakh | 10.50% to 24% p.a. | 12 months to 6 year |
Mobikwik | 5 lakh | 2.12% per month | 12 to 18 months |
MoneyTap | 3000 to 5 lakh | 1.09% per month | 3 months to 3 year |
Lazypay | 10000 to 1 lakh | 12% to 28% p.a. | 3 months to 2 year |
Kissht | 10000 to 1 lakh | 16% to 26% p. a. | 3 months to 2 year |
PaySense | 5000 to 5 lakh | 16% to 36% p. a. | 3 to 60 months |
Kreditbee | 1000 to 2 lakh | 0.2% to 49% p. a. | 2 to 18 months |
CASHe | 1000 to 4 lakh | 2.50% Per Month | 3 to 18 months |
Cashbean | 1000 to 60000 | 25.55% p.a. | 3 to 6 months |
आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है: जाने आसान तरीका
Personal Loan Apply Online
Step 1. सबसे पहले इसके लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर कोई भी पर्सनल लोन एप डाउनलोड कर लेना है
Step 2. पर्सनल लोन एप को Install कर लेना है और मोबाइल नंबर की सहायता से उस पर अपना अकाउंट बना लेना है
Step 3. अब आपको इसमें अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की डिटेल को भरना है जिससे आपकी एलिजिबिलिटी का पता चल जाएगा
Step 4. यह सब करने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल को इसमें भरना होता है जिससे लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो सके
कम सैलरी पर पर्सनल लोन कैसे लें
Personal Loan Interest Rate
पर्सनल लोन मैं ब्याज की दर हर बैंक की अलग अलग होती है पर्सनल लोन में ब्याज की दर ऋण धारक के सिबिल स्कोर, या उसके बिजनेस, उसकी आय या फिर लोन राशि व भुगतान की अवधि जैसे कारको पर निर्भर करती है
जैसे लोन लेने वाले व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होता है या वह लोन राशि का भुगतान दिए गए समय में करता है तो इस स्थिति में उस व्यक्ति को लोन जल्दी व आसानी से मिल जाता है
इसमें ऋण धारक को दिए जाने वाली राशि पर बैंक ब्याज की दर कम कर लोन प्रदान करती है
पर्सनल लोन पर बैंकों की ब्याज की दरें निम्नलिखित है
Bank Name | Interest Rate |
HDFC | 10.5% – 21.00% |
SBI | 9.60% – 15.65% |
Axis Bank | 12% – 21% |
Yes Bank | 11% – 17% |
Kotak Mahindra Bank | 12% – 17% |
Induslnd Bank | 10.49% – 31.50% |
Bank Of Baroda | 10.50% – 12.50% |
Bank Of India | 10.35% – 12.35% |
Punjab National Bank | 7.90% – Onwards |
पर्सनल लोन की ब्याज की दर को प्रभावित करने वाले आधार
ऋण धारक का सिबिल स्कोर पर
ऋण धारक की सैलरी पर
ऋण धारक का बैंक के साथ व्यवहार
1. ऋण धारक का सिबिल स्कोर
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर के आधार पर ऋण धारक को लोन प्रदान किया जाता है क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर यह दर्शाता है कि उस व्यक्ति को पर्सनल लोन देने मैं बैंक को कितना जोखिम है
यदि आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कम है तो बैंक ऐसी दशा में लोन की राशि पर ब्याज की दर को अधिक कर देता है इसलिए हर व्यक्ति को अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर सामान्य रूप से लगभग 750 या इससे अधिक हो जिससे वह आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है तथा ब्याज की दर भी कम पा सकता है
2. ऋण धारक की सैलरी
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसमें बैंक को जोखिम अधिक होता है इसीलिए बैंक इस लोन को प्रदान करने से पहले उस व्यक्ति की सैलरी कितनी है तथा इस लोन का भुगतान समय पर कर पाएगा या नहीं इसीलिए जिन लोगों की सैलरी अधिक होती है तो उन्हें पर्सनल लोन बैंक द्वारा आसानी से प्राप्त हो जाता है और इसमें ब्याज की दर भी कम होती है
3. ऋण धारक का बैंक के साथ व्यवहार
यदि आपने किसी बैंक या लोन संस्था से पहले भी लोन लिया है और उस लोन की राशि का भुगतान दिए गए समय पर किया है तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहता है
जिससे आपका बैंक के साथ अच्छा व्यवहार बन जाता है तो बैंक अन्य के मुकाबले मैं आपको आसान शर्तों पर व कम ब्याज के दरों पर लोन दे सकती है बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर भी कर सकती है
20000 से 30000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
Personal Loan Eligibility
आयु > आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर > आवेदन करने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 या ज्यादा होना चाहिए
मूल सैलरी > इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति की सैलरी 15000 प्रतिमाह होनी चाहिए
स्थिर रोजगार व व्यापार > इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति का कुल कार्य अनुभव 2 वर्ष का जिसमें से 1 वर्ष एक ही पेशे में कार्य किया हो तथा खुद के व्यापार में 2 वर्ष से एक ही पेशे में व्यापार किया हो
SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan
Personal Loan Required Document
बैंक के द्वारा लोन या पर्सनल लोन को पास करवाते समय निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है
पहचान पत्र (I’d proof) > पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
पता प्रमाण पत्र (Address Certificate) > बिजली का बिल ( पिछले 3 महीने का), निवास प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी या लीज की रसीद
आय प्रमाण पत्र (Income certificate) > सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे ले?, जानिए क्या है तरीका
Personal Loan FAQ
Q. पर्सनल लोन कौन ले सकता है
Ans. पर्सनल लोन भारत का हर व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तथा मासिक आय 20 हजार या इससे अधिक है तो वह व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है पर्सनल लोन के लिए स्वरोजगार वाले भी आवेदन कर सकते हैं
Q. पर्सनल लोन कितना मिल सकता है
Ans. पर्सनल लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट प्रोफाइल तथा मासिक आय के आधार पर तय की जाती है यदि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल तथा क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में नहीं है तो आप बैंक से 50000 से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
Q. पर्सनल लोन की राशि में चुकाने पर क्या होगा
Ans. पर्सनल लोन की राशि समय पर ना चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर खराब व कम हो जाता है जिसके कारण आपको भविष्य में लोन लेने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है
Q. पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
Ans. बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए
Conclusion
आज के इस लेख में हमने आपको पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं अगर आपको भी तत्काल पैसों की आ सकता है तो पर्सनल लोन आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है पर्सनल लोन बैंक से बिना सिक्योरिटी के लिया जा सकता है हमारे द्वारा दी गई पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें