Payme India se Loan कैसे ले,[नवंबर 2024]

Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पेमे इंडिया ऐप के बारे में बताने वाले हैं PayMe India App एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करता है PayMe India App से आप लोन की राशि को सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

PayMe India App आपको कम दस्तावेजों के आधार पर लोन की सुविधा प्रदान करता है और इस एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही आसान व सरल है अब हम आपको PayMe India App के बारे में बताएंगे की PayMe India App क्या है और पर्सनल लोन लेने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें

PayMe India App 

PayMe India App एक लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं PayMe India App से इंस्टेंट लोन आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

PayMe India App आपको कम से कम समय में प्रसनल लोन की सुविधा प्रदान करती है इस एप्लीकेशन की सहायता से आप 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन की राशि आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

PayMe India App से प्राप्त पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल आप शिक्षा के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए, शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए, मोबाइल फोन खरीदने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, यात्रा के लिए तथा महीनों के खर्चों को पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं

PayMe India App एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है क्योंकि PayMe India App RBI तथा NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है PayMe India App को 29 मई 2017 को लॉन्च किया गया था

PayMe India Loan Detail

App Name  PayMe India
Loan Name Personal Loan
Interest Rate  18% – 36% p.a.
Tenure 3 to 24 months
Process 100% Digital 
Loan Amount 2000 to 2 Lakh
Processing Fees 5% + GST

PayMe India Loan Eligibility

  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • PayMe India App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपका सैलरीड एम्पलाई होना अनिवार्य है
  • आप की मासिक आय 15 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आपका सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए
  • आपके पास किसी कार्य का 6 महीनों का एक्सपीरियंस होना चाहिए

PayMe India Loan Required Document

  • पंजीकृत मोबाइल के साथ आवेदन पर ई-साइन और फास्ट-ट्रैक आवेदन के लिए ओटीपी।
  • पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड,, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या पासपोर्ट
  • पता प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट

PayMe India Loan Apply

 PayMe India App से आप पर्सनल लोन अपने मोबाइल में एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से PayMe India App के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayMe India App को डाउनलोड करें
  2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ऐप पर लॉगिन करें
  3. इसके बाद अपनी सभी डिटेल को भरें जैसे नाम, पता, बैंक डिटेल आदि
  4. अब आपको अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  5. इसके बाद बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की डिटेल को अपलोड करें
  6. अब आपकी Eligibility को चेक किया जाएगा
  7. अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि पर अप्रूवल मिल जाएगा
  8. अपने क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन की राशि चुने और समझौते पर E-Signature करें
  9. इसके बाद लोन के आवेदन को सबमिट करें और कुछ समय का इंतजार करें
  10. कुछ समय के पश्चात लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

PayMe India App se Kitna Loan le Sakte Hai

PayMe India App से आप 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं PayMe India App से लोन लेने के लिए आप का मासिक वेतन 15 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

PayMe India App से ली गई लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप अधिकतम राशि का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

PayMe India Loan Interest Rate

PayMe India App से प्राप्त लोन की राशि पर हमें 18% – 36% p.a. वार्षिक दर से ब्याज देना होता है PayMe India App से लिए गए लोन की राशि पर ब्याज की दर आपके सिबिल स्कोर तथा लोन की राशि पर निर्भर करती है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप लोन की राशि आकर्षक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं

PayMe India App से लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं

PayMe India App हमें इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है PayMe India App से प्राप्त लोन की राशि की समय अवधि 3 महीनों से लेकर 24 महीने तक की होती है लोन की राशि का 24 महीनों की समय अवधि के अंदर भुगतान करना होता है लोन की राशि का भुगतान आप मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं

PayMe India Loan Benefits

PayMe India App loan benefit

 

  • PayMe India App आपको 100% प्रक्रिया के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है
  • इस एप्लीकेशन की सहायता से आप 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • PayMe India App आपको लोन के राशि का आसान तथा लचीले पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करती है
  • PayMe India App से प्राप्त लोन की राशि पर आपको प्री-पार्ट पेमेंट पर शुल्क नहीं देना होता
  • लोन की राशि पर फोरक्लोज़र शुल्क नहीं देना होता
  • यह ऐप आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI का भुगतान करने का विशेष अधिकार की सुविधा देता है
  • PayMe India App से प्राप्त शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन को आप ईएमआई टर्म लोन में बदल सकते हैं

Payme India App Download

Pay me India App को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें Search Box में को Search करें फिर उसके बाद Pay me India App को ओपन करें और इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें इस तरह आप Pay me India App को डाउनलोड कर सकते हैं

इन्हे भी पढ़े

True Balance Loan Process Kya Hai

Money View Se Loan Kaise Le

Phone Pe Se Loan Kaise Le

Paytm App से लोन कैसे ले

Payme India Repayment

Payme India से लिए गए प्राप्त पर्सनल लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों के आधार पर कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक खाता संख्या दी जाती है जिसका उपयोग पुनर्भुगतान के लिए किया जा सकता है देय तिथि पर यह आपके द्वारा प्रदान किए गए खाते से NACH के माध्यम से स्वचालित रूप से काट लिया जाएगा

PayMe India App से संबंधित पर्सन

Q. PayMe India App से लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है

Ans. PayMe India App से पर्सनल लोन के लिए भारत का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना अनिवार्य है और PayMe India App आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी लोन की राशि प्रदान करता है

Q. PayMe India App से लोन लेना सुरक्षित है

Ans. PayMe India App से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह ऐप RBI तथा NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है PayMe India App आपके द्वारा दिए गए निजी जानकारी को किसी तीसरे के साथ साझा नहीं करता इसीलिए PayMe India App से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है

Q. PayMe India App लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं

Ans. PayMe India App से प्राप्त पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल आप शिक्षा के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए, शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए, मोबाइल फोन खरीदने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, यात्रा के लिए तथा महीनों के खर्चों को पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं

Q. PayMe India customer car number

Ans. Telephone0120-690-5690, Emailadmin@paymeindia.in, Fax No120-428-0000

Q. PayMe India App से लोन लेने के गारंटर के सकता होती है

Ans. PayMe India App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी व गारंटर को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती PayMe India App आपको लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर के आधार पर प्रदान करता है

Q. PayMe India App लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

Ans. PayMe India App से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए
 

Payme India Loan App Review

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PayMe India App से संबंधित सभी जानकारियों को बारे में बताया अगर आप PayMe India App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा जिससे आप आसानी से PayMe India App से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment