रूपीक ऐप से गोल्ड लोन कैसे लें,[दिसंबर 2024]

Rate this post

रूपीक एक ऑनलाइन गोल्ड लोन कंपनी है जो उच्चतम प्रति ग्राम दर के साथ सबसे कम गोल्ड लोन ब्याज दर प्रदान करती है रूपीक से गोल्ड लोन लेना कॉपी आसान है रूपीक गोल्ड लेने के लिए आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा

और गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना होगा यहां पर आपको अन्य बैंकों तथा फाइनेंस कंपनियों की तुलना में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं रूपीक गोल्ड लोन मोबाइल एप्लीकेशन है

मुझे 2000 रुपए का लोन अति आवश्यक है

आज के समय में ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो लोगों को घर बैठे गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करते हैं जिनमें रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन भी शामिल है रूपीक एप्लीकेशन की सहायता से आप सोने से बने आभूषण पर 5 मिनट से भी कम समय में घर बैठे गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं

रूपीक एप्स से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को तथा डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और कुछ समय पश्चात लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है

इस लेख के माध्यम से आज हम जानेंगे कि रूपीक गोल्ड लोन क्या है और रूपीक ऐप से लोन कैसे ले?, तथा रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, रूपीक गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा इत्यादि की जानकारी इस लेख में दी जाने वाली है तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें

Rupeek App क्या है

रूपीक एक गोल्ड लोन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आसान प्रोसेस के माध्यम से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी

Rupeek Gold Loan App

और आज के वर्तमान समय में 60 से अधिक शहरों में काम कर रहे हैं तथा यह कंपनी दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई आदि इसके अलावा पूरे भारत में तेजी से विस्तार कर रही है

मुझे तत्काल 3000 रुपए चाहिए जानिये कैसे

रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है जैसे आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आपके पास आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है तभी आपको यह कंपनी लोन दे सकती है रूपीक ऐप से आप आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है

Rupeek Gold Loan Details in Hindi

आर्टिकल का नामरूपीक ऐप से गोल्ड लोन कैसे ले?
लोन एप्लीकेशन का नामRupeek App
लोन का नामरूपीक गोल्ड लोन
लोन की राशि20 हजार से लेकर गोल्ड की वैल्यू
ब्याज दर7.08% – 24.00% वार्षिक दर
लोन प्रोसेसऑनलाइन तथा ऑफलाइन

Rupeek App se Gold Loan Kaise Le

रूपीक एप्स गोल्ड लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रूपीक ऐप से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं

Rupeek Gold Loan Online Apply Kaise Kare

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से रूपीक गोल्ड लोन ऐप को डाउनलोड करें

Step 2. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से रूपीक एप पर रजिस्टर करें और ओटीपी से वेरीफाई करें

Step 3. इसके बाद आपको रूपीक गोल्ड लोन के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल तथा फोटो को अपलोड करना होगा

Step 4. इन सभी जानकारी को भरने के पश्चात आपको गोल्ड लोन की राशि की लिमिट दी जाती है

Step 5. इसके बाद आपको लोन की राशि को चुकाने की समय सीमा का चुनाव करें और अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि क अप्लाई करें

Rupeek Gold Loan पात्रता मापदंड

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास पहचान पत्र के तौर पर जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड एक आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है
  • रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक नागरिक होना अनिवार्य है
  • आपके पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त कर सकें
  • आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी ध्यान रखें अगर आप जिस नंबर को ऐड करना चाहे वह नंबर चालू रहना अनिवार्य है

Rupeek Gold Loan आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बिजली का बिल
  • रेंट एग्रीमेंट

रूपीक ऐप से कितना लोन मिलेगा

रूपीक ऐप से आप गोल्ड लोन ₹20000 से लेकर 500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं तथा इसके अलावा रूपीक ऐप से लोन आप अपनी पात्रता के अनुसार तथा यह राशि आपके गोल्ड पर निर्भर करती है कि आपको कितना लोन दिया जाएगा

Rupeek Gold Loan ब्याज दर

Rupeek Gold Loan Interest Rate

रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 7.08% से लेकर 24% वार्षिक दर से ब्याज देना होगा इसके अलावा आपको लोन की राशि पर 1% प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होता है

रूपीक ऐप से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं

रूपीक ऐप से गोल्ड लोन आप न्यूनतम 180 दिनों के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा रूपीक गोल्ड लोन आप अधिकतम 1 वर्ष की समय अवधि के लिए लिया जा सकता है

Rupeek Gold Loan Customer Care Number

रूपीक कस्टमर केयर में आप care@rupeek.com इस ईमेल आईडी के द्वारा संपर्क कर सकते हैं इस ईमेल आईडी पर आप रूपीक गोल्ड लोन तथा अन्य शिकायतों के लिए संपर्क कर सकते हैं

Rupeek Gold Loan FAQ

Q. रूपीक गोल्ड लोन एप क्या है

Ans. रूपीक गोल्ड लोन ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप घर बैठे गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. क्या रूपीक सुरक्षित लोन ऐप है

Ans. जी हां. रूपीक ऐप जानी-मानी भारत एक फाइनेंस कंपनी है जो लोगों को होम लोन, पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है इसके अलावा आप रूपीक ऐप से गोल्ड लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और इस कंपनी से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह आरबीआई तथा एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है

Q. कौन-कौन से बैंकों के साथ रूपीक ऐप ने पार्टनरशिप की हुई है

Ans. रूपीक एप्स से पार्टनरशिप करने वाले बैंकों के नाम इस प्रकार है फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, साउथ इंडियन बैंक तथा रूपीक कैपिटल इत्यादि

Q. रूपीक गोल्ड लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए

Ans. रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए

Q. रूपीक गोल्ड लोन कितने समय में लिया जा सकता है

Ans. रूपीक ऐप से गोल्ड लोन 30 मिनट के अंदर लिया जा सकता है

Q. रूपीक ऐप गोल्ड लोन कैसे देते हैं

Ans. रूपीक ऐप अपने पार्टनरशिप वाले बैंकों के साथ मिलकर लोगों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती है इस एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे Soorstep Gold Loan की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं

Rupeek Gold Loan Review

आज हमने आपको रूपीक गोल्ड लोन कैसे लें?, रूपीक एप से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे करें तथा इससे संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई तथा इसके अलावा रूपीक ऐप से गोल्ड लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा रूपीक गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी आदि अन्य सभी जानकारी आपके साथ साझा की है यदि आप भी रूपीक गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

Leave a Comment